Video

Advertisement


MPBOCW के नाम से बना फर्जी YouTube चैनल पकड़ा
Bhopal , Fake,  YouTube channel,  MPBOCW,  caught

भोपाल। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (MPBOCW) के नाम से बने एक फर्जी यूट्यूब चैनल का खुलासा होने के बाद श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक्शन में आ गए हैं। विभाग ने बताया कि इस चैनल पर आधिकारिक वीडियो को बिना अनुमति के कॉपी कर अपलोड किया जा रहा था, जिससे श्रमिकों तक गलत और भ्रामक जानकारी पहुंचने का खतरा था। मामले को गंभीर मानते हुए मंत्री ने साइबर सेल और यूट्यूब दोनों को शिकायत भेजने के निर्देश दिए, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

मंडल के अनुसार, फर्जी चैनल का नाम आधिकारिक चैनल से मिलता-जुलता था, जिससे सामान्य उपयोगकर्ता इसे असली समझकर अनुसरण कर रहे थे। ‘MPBOCW MADHY PRADESH (@MPBOCW01)’ नामक इस चैनल पर विभाग के असली वीडियो कॉपी-पेस्ट किए जा रहे थे। विभाग ने कहा कि यह कृत्य न सिर्फ अवैध है, बल्कि इसका उपयोग गलत सूचनाएं फैलाने के लिए भी किया जा सकता है। मंडल ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका एकमात्र आधिकारिक यूट्यूब चैनल MPBOCW – Official (@MPBOCW) ही है।

 

AI वीडियो को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

विभाग द्वारा हाल ही में शुरू की गई AI आधारित रील्स और वीडियो को श्रमिकों की ओर से बड़ी संख्या में सराहना मिल रही है। योजनाओं, पंजीकरण प्रक्रिया, शिक्षा सहायता, स्वास्थ्य और मातृत्व लाभ जैसी जानकारियां छोटे और सरल वीडियो के माध्यम से साझा की जा रही हैं, जिससे जागरूकता तेजी से बढ़ी है। यही लोकप्रियता देखते हुए फर्जी चैनलों के सक्रिय होने की आशंका भी जताई जा रही है।

 

विभाग ने श्रमिकों, ठेकेदारों और हितधारकों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—Instagram, Facebook, X (Twitter) और YouTube—पर मौजूद @mpbocw नामक पेजों से ही जानकारी लें। विभाग ने चेतावनी दी है कि फर्जी स्रोतों से जुड़कर गलत सूचनाओं का शिकार न हों और किसी भी संदिग्ध चैनल की जानकारी तुरंत विभाग को दें।

Priyanshi Chaturvedi 5 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.