Advertisement
जबलपुर, पांढुर्णा और विजय नगर में चार लोकेशन पर एक साथ रेड; फर्जी बिलिंग और बिना पंजीकरण के कारोबारी गतिविधियों का खुलासा
मध्य प्रदेश में सेंट्रल जीएसटी विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। करोड़ों की जीएसटी चोरी की आशंका के चलते विभाग ने राज्य में चार स्थानों पर एक साथ दबिश दी। फिलहाल सभी जगहों से मिले दस्तावेजों की जांच जारी है, जिसके बाद बड़े घोटाले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जबलपुर के बलदेव बाग स्थित खंडेलवाल ट्रेडर्स और कॉपर वायर व्यापारी के यहां छापे के दौरान टीम को भारी मात्रा में अपंजीकृत और अघोषित कॉपर वायर मिला। वहीं विजय नगर स्थित कचनार क्लब एंड रिज़ॉर्ट पर भी रेड की गई, जहां जीएसटी चोरी के कई संकेत मिले हैं। बलदेव बाग के ही आरांश एग्रोटेक में बिना वास्तविक माल आपूर्ति के इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने और फर्जी बिलों के सहारे टैक्स लाभ उठाने का मामला सामने आया।
इसके अलावा पांढुर्णा स्थित कुनाल इंडस्ट्रीज में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यहां बिक्री-खरीद के दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर और प्रोडक्शन रिकॉर्ड की बारीकी से जांच हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि बरामद दस्तावेजों की छानबीन के बाद कर चोरी का बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |