Advertisement
दतिया । मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दौहर में शनिवार दोपहर रेत से भरे ट्रेक्टर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, जिसमें एक महिला की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गई ।
जानकारी के अनुसार स्वराज ट्रैक्टर इंदरगढ़ से रेत लेकर तोड़ा गांव जा रहा था। इसी दौरान दोहर की ओर से आ रहे बाइक चालक चंद्रशेखर कुशवाहा अपनी सास लक्ष्मी देवी (60) को लेकर इंदरगढ़ आ रहे थे। ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार श्रीराम बुधौलिया निवासी परसोदा वामन भी ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रेक्टर चालक मौके से ट्रेक्टर छोड़कर हुआ फरार
घटना के बाद इंदरगढ़ में जाम की बजह से एम्बुलेंस और डायल 112 नहीं पहुंच पाई जिससे परिजन और ग्रामीण बाइकों से घायलों के लेकर अस्पताल पहुंचे। इंदरगढ़ पुलिस ने रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर ट्रेक्टर चालक की तलाश तेज कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |