Advertisement
भोपाल । मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति व जनजाति के हक काे लेकर लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए एसटी-एससी वर्ग के छात्रों को सरकार की ओर से दिया जाने वाला लाभ न मिलने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्हाेंने दलाल व माफियाओं के सक्रिय होने और बच्चों का हक उनकी जेब में जाने का आरोप भी लगाया है।
कमलनाथ ने आगे कहा मीडिया रिपोर्ट बताती है कि यह निजी कॉलेज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के बैंक अकाउंट ATM आदि अपने पास रखते हैं और जैसे ही स्कॉलरशिप का पैसा उनके खाते में आता है। उसे ये प्राइवेट कॉलेज निकाल लेते हैं। मध्य प्रदेश पहले SC और ST समुदाय पर अत्याचार के मामले में बदनाम है और अब यह ख़ुलासा होना कि SC और ST छात्रों की स्कॉलरशिप भी हड़प ली जा रही है, यह बताता है कि भाजपा के राज में दलितों आदिवासियों का जीना मुहाल हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि तत्काल इस पूरे मामले की विस्तृत जाँच कराए और दलित और आदिवासी छात्रों की छात्रवृत्ति लूटने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश कर क़ानूनी कार्रवाई करे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |