इंदौर । मध्य प्रदेश में शनिवार को राज्य का 70वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर इंदौर में राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर सभागृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मंत्री विजयवर्गीय ने यहां लगाई गई स्वदेशी सामग्री प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना की। वहीं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी को मप्र स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मप्र देश की धड़कन है। इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
गौरतलब है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार शाम को अस्वस्थ हो गए थे। इसके बाद वे परिजनों के साथ इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में पहुंचे थे, जहां प्राथमिक जांच के बाद भर्ती किया गया था। इस दौरान उनकी कुछ जांचें हुई। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अच्छी है। अस्पताल के जीएम राहुल पाराशर ने बताया कि उन्हें पेट की समस्या के साथ ज्यादा थकान हुई थी, इसलिए भर्ती किया गया था। अभी उन्हें आराम की सलाह दी गई है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मंत्री विजयवर्गीय बुधवार को पार्टी से संबंधित कार्यक्रम में थे। वहां से लौटते समय बुधवार शाम को उन्हें पेट की समस्या हुई। डिहाइड्रेशन के चलते विजयवर्गीय अस्पताल में आए थे, लेकिन वे अब पूर्णतः स्वस्थ हैं।