Advertisement
 
								
								भाेपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार काे कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आधुनिक, आजाद एवं अखंड भारत के निर्माता थे। लौह पुरुष के नाम से विश्वविख्यात पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णय लेने की क्षमता ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ मिलकर देश को एकजुट करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। आज का दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने विश्व स्तर पर भारत की ‘आयरन लेडी’ के रूप में पहचान बनाई। उनकी नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति आज भी प्रेरणा स्रोत है। अपने अंतिम भाषण में उन्होंने कहा था – “मेरे शरीर का एक-एक कतरा इस देश की मिट्टी के लिए काम आए, यह मेरे लिए सर्वाधिक सौभाग्य की बात है।” उनकी शहादत देश के लिए समर्पण का पर्याय है। पटवारी ने सभी कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के सिद्धांतों को आत्मसात कर हर भारतवासी की भावना के अनुरूप कार्य करें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले, संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, भोपाल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, रवि सक्सेना, फिरोज सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
							
							
							
							Kolar News
 31 October 2025
								31 October 2025
								|  All Rights Reserved	©2025 Kolar News.  Created By:   Medha Innovation & Development |