Advertisement
नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप वाहन निर्माणाधीन पुलिया में गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में काेई जनहानि नहीं हुई। जानकारी मिलने के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार घटना मुराछ और धमना गांव को जोड़ने वाली पुलिया पर हुई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और वाहन को क्रेन की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। यह पुलिया लंबे समय से निर्माणाधीन है। लंबे समय से इसका निर्माण चल रहा है लेकिन अब तक काम अधूरा पड़ा है। सोमवार को इसी अधूरी पुलिया से गुजरते समय पिकअप वाहन असंतुलित होकर नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से वाहन काे बाहर निकाला। चालक काे पहले ही ग्रामीणाें ने सकुशल बाहर निकाल लिया था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पुलिया पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं का खतरा अधिक रहता है। स्थानीय निवासियों ने कई बार कलेक्टर से इसके शीघ्र निर्माण की मांग की है, लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। साेमवार काे हुई घटना के बाद स्थानीय रहवासियाें में आक्राेश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |