Advertisement
राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हिरासत में लिए गए वारंटी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवक का नायब तहसीलदार की मौजूदगी में चिकित्सकों की चार सदस्यीय की टीम के द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया। मामले में कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन की सूचना लगने पर चार थानों का पुलिसबल तैनात किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 6ः30 बजे पिंजारा गली स्थित जोगी मौहल्ला से 32 वर्षीय बंटी पुत्र मोहनलाल सक्सेना को वारंटी के रुप में शहर ब्यावरा थाना लाया गया, थाना में उपस्थित रहने के दौरान वारंटी ने तबीयत खराब होने की शिकायत की और बताया कि उसका भोपाल गांधी मेडीकल काॅलेज में इलाज चल रहा है तथा दवाईयां घर पर रखी है, जिस पर पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को सूचित किया गया, लेकिन वह थाना नही पहुंचे।पुलिस के द्वारा वारंटी को आटो द्वारा घर पहुंचाया गया,जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था, लगातार शराब पीने से उसके लीवर, पर गहरा असर था, जिसका गांधी मेडीकल काॅलेज भोपाल में लिवर रोग उपचार चल रहा था। मृतक के दो भाई भोपाल में निजी बैंक में कार्यरत है, खबर लगते ही वह ब्यावरा अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने बताया कि उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नही माना। उनका कहना है कि पुलिस हिरासत में जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे घर छोड़ने की बजाय अस्पताल क्यों नही पहुंचाया गया।
मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि पुलिसकर्मी उन्हें सुबह थाना ले गए, दो से तीन घंटे बाद फोन आया कि उसने थाना में शौंच कर लिया है, कोई गया नही तो पुलिसकर्मी उसे बेसुध हालत में घर छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद उनकी पल्स देखी तो नही मिली, जब वह मृत हो चुके थे। युवक की मौत के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई,स्वयं शांति वाहन बुलाकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,जहां नायब तहसीलदार विनय रजक की मौजूदगी में डाॅ.सौरिन दत्ता, डाॅ.लखन दांगी, डाॅ आयूषी सक्सेना और प्रियदर्शन उपाध्याय द्वारा वीडियोग्राफी के साथ युवक का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
घटना की खबर लगते ही कांग्रेसजन अस्पताल में एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। विरोध की भनक लगते ही सुठालिया, देहात ब्यावरा, करनवास और शहर ब्यावरा थाना के पुलिसबल को तैनात किया गया। मामले में सक्सैना समाज के जिला अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
एसडीओपी प्रकाश शर्मा का कहना है कि वारंटी बंटी सक्सेना को थाना लाया गया था, तबीयत खराब होने की जानकारी लगते ही उसे घर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना में पूरे घटनाक्रम की सीसीटीव्ही.फुटेज सुरक्षित रखी गई है। वारंटी पूर्व से नशे का आदी था, विगत वर्ष उसे जिलाबदर भी किया गया था। गांधी मेडीकल काॅलेज भोपाल में उसका लिवर रोग का उपचार चल रहा था। पुलिस द्वारा पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से स्वयं आगे रहकर चिकित्सकों के पैनल से नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करवाया गया, जबकि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम ने करवाने की इच्छा व्यक्त की थी। इस संबंध में मर्ग कायम कर जांच एसडीएम ब्यावरा को सौंपी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण क्रोनिक लिवर डिसीस पाया गया है। पुलिस द्वारा मामले में निष्पक्षता से जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |