Advertisement
भाेपाल । मध्य प्रदेश में लगभग पौने तीन लाख किसान खाद की कमी का सामना कर रहे हैं। इन किसानों को सहकारी बैंकों से खाद नहीं मिल पा रही है, जिसका मुख्य कारण यह है कि इन पर मध्य प्रदेश सरकार का करीब 2,000 करोड़ रुपए का लोन बकाया है। जिला सहकारी समितियों ने इन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। किसानाें की स्थिति काे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्हाेंने भाजपा सरकार की तुलना अंग्रेजाें के राज से करते हुए जमकर हमला बाेला है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ़ मेरे नेतृत्व में बनी कांग्रेस पार्टी की सरकार थी जिसने 2019 में मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज़ माफ़ किया था, तो दूसरी तरफ़ भाजपा की सरकार है जो कर्ज़ माफ़ करना तो दूर, किसानों को डिफाल्टर बनाकर ज़बरन वसूली करने के लिए उन्हें खाद तक से वंचित कर रही हैं। उन्हाेंने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि किसानों के ऊपर जो भी बकाया राशि है उसे तत्काल माफ़ किया जाए और प्रदेश के एक-एक किसान को समुचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |