Advertisement
जबलपुर । शहर में अपराधियों द्वारा बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे पर पहुंचे सरपंच पर गुरूवार देर रात मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग की है। इस वारदात में सरपंच की हालत गम्भीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेड़ाघाट के पास स्थित आकाश ढाबा में यह वारदात हुई है। पुलिस घायल से पूछताछ कर रही है। हमला करने वाले आरोपी अभी अज्ञात बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार सरपंच ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने करीब से फायरिंग कर दी। अचानक हुई घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली लगते ही सरपंच जमीन पर गिर पड़े, वहीं हमलावर घटना के बाद फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार घंसौर निवासी दुर्गेश पटेल नामक व्यक्ति पर तीन युवकों ने गोली चलाई है। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |