Advertisement
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। दमोह-जबलपुर मार्ग पर ग्राम चिरई चोंच के आगे एक ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया, वहीं मोटरसाइकिल में आग लग गई। यह दर्दनाक हादसा 22 अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे के बाद का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात जब सड़क पर यातायात बेहद कम था, उसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और ऑटो आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गया और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। वहीं ऑटो पलटने से उसमें सवार लोगों को भी चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही जबलपुर नाका चौकी से एएसआई अभय सिंह, आरक्षक प्रताप, आरक्षक रूपेश और सैनिक साहब लाल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और निजी वाहन की मदद से मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रामनाथ यादव, निवासी ग्राम रामनाथ पिपरिया, थाना तेजगढ़, जिला दमोह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रामनाथ किसी काम से दमोह की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पर्याप्त रोशनी नहीं होने और वाहनों की तेज रफ्तार इस हादसे की बड़ी वजह रही।
घटना के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया था। राहगीरों ने बताया कि मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर तक कोई भी पास नहीं जा पा रहा था। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
उल्लेखनीय है कि दमोह-जबलपुर मार्ग पर लगातार बढ़ते हादसे अब चिंता का विषय बन गए हैं। यह सड़क रात के समय बेहद खतरनाक साबित हो रही है, क्योंकि अधिकांश वाहन चालक तेज गति से चलते हैं और सड़क किनारे लाइटिंग की कमी के कारण दृश्यता बहुत कम होती है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी, जिससे टक्कर से बचने का मौका नहीं मिल पाया। ऑटो चालक और अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक रामनाथ यादव के परिजन गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रामनाथ एक मेहनती और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी असमय मृत्यु से गांव में भी शोक की लहर फैल गई है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |