दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले के सांसद राहुल सिंह लोधी ने कचड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। स्थानीय घंटाघर के समीप प्रारंभ किये गये स्वच्छता अभियान में दमोह विधायक जयंत मलैया, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की।
इस दौरान सांसद लोधी ने महात्मा गांधी की मूर्ति एवं परिसर को पानी से साफ किया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय जटाशंकर सर्किट हाउस पहाडी पर वृक्षारोपण भी किया गया। वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद लोधी ने पौधा रोपित किया। इस दौरान वन मंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे, रेंजर विक्रम सिंह चैधरी के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।