प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर उच्च शिखर तक पहुंचेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल । आज बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में कई विकास कार्यों की सौगातें देंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से आज प्रदेश को विशेष सौगातें मिलेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले, जन-आकांक्षाओं के संवाहक, विकसित भारत के वास्तुकार, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और लोकप्रिय जननेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! राष्ट्र की उन्नति और उत्थान हेतु समर्पित आपका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और आपके नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी गरिमा को और भी उच्च शिखर तक पहुंचाए।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मध्य प्रदेश आगमन पर हर बार राज्य को अनेक सौगातें मिली हैं। हर दौरा जनता से जुड़ाव और विकास से संवाद की मिसाल बना है। आज भी उनका आगमन धार जिले को पीएम मित्र पार्क सहित कई सौगातें देगा और मध्य प्रदेश को विकास, व्यापार और रोजगार के एक नये अध्याय से जोड़ेगा।