प्रगतिपथ पर तेजी से गतिमान है मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से गतिमान है। उन्होंने कहा कि रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के विजन को आत्मसात कर मध्य प्रदेश अपनी युवा शक्ति एवं उद्योग हितैषी नीतियों के साथ भारत के मानचित्र पर निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बनने जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी अपने संदेश में कहा कि बुधवार को कोलकाता में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरैक्टिव सत्र में निवेशकों से सीधा संवाद करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपार निवेश से ही मध्य प्रदेश में एक समृद्ध परिवेश का निर्माण होगा। हमारी सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर दुनिया के अनेक देश और विभिन्न प्रदेशों के निवेशक भी मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठकें करेंगे। साथ ही टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आई टी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी सहित सभी प्रमुख सेक्टर में संभावित निवेश अवसरों और व्यावसायिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे।