Advertisement
भाेपाल । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आदिवासियों और शबरी को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने ने कहा कि ये हिंदू नहीं हैं। आदिवासी समाज को अपनी मूल पहचान पर गर्व करना चाहिए। उमंग सिंगार के इस बयान ने मप्र की राजनीति में भूखाल ला दिया है। बीजेपी नेता सिंघार के इस बयान के बाद उन पर हमलावर हो गए हैं और उनके इस बयान को लेकर उन्हें घेरा है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उमंग सिंघार के बयान को सोनिया गांधी को प्रसन्न करने वाला बताया है। शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज हिंदुस्तान की सभ्यता का ध्वजवाहक है और स्वतंत्रता संग्राम में लोहा लेने वाला समाज है।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उमंग सिंघार सोनिया गांधी को खुश करने के लिए आदिवासी समाज के गले में क्रॉस लटकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप सोनिया गांधी को प्रसन्न कर सकते हैं लेकिन हिंदुस्तान आपसे नाराज़ हो जाएगा। इस देश में भगवान राम ने भी भीलनी मां के जूठे बेर खाए। यही भारत की सनातन संस्कृति और सभ्यता है जिसे आदिवासी समाज दिल से गर्व के साथ स्वीकर कर पालन करता आया है। हजारों आदिवासियों ने भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी। बीजेपी विधायक शर्मा ने कहा कि भोले-भाले आदिवासियों को बहलाकर आप सोनिया गांधी को प्रसन्न करने की कोशिश मत करो।’ बीजेपी नेता ने कहा कि उमंग सिंघार चाहे जितने प्रयास कर लें लेकिन भारत का आदिवासी समाज सनातन की ही जय-जयकार करेगा और कभी ईसाई नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेता आदिवासी समाज को ईसाई बनाने की साज़िश करेंगे तो हिंदुस्तान उनसे नाराज़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि “उमंग सिंघार का बयान बहुत ही गलत है। आदिवासी हमारे भाई हैं और वे बिल्कुल भी अलग नहीं हैं, सिंघार का बयान समाज को बांटने की एक बड़ी साजिश है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |