Video

Advertisement


जीतू पटवारी ने चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन के कार्यकाल विस्तार पर दी प्रतिक्रिया
bhopal, Jeetu Patwari , Chief Secretary Anurag Jain

भाेपाल । मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल की सेवा वृद्धि मिल गई है। वे 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार काे चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन के कार्यकाल विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अनुराग जैन एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं, लेकिन सवाल यह है कि मुख्यमंत्री उन्हें कितना पसंद करते हैं। पटवारी ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और चीफ सेक्रेटरी को इस दिशा में ठोस प्रयास करने चाहिए, खासकर क्योंकि जैन लंबे समय तक आर्थिक विभाग से जुड़े रहे हैं।


जीतू पटवारी ने प्रशासनिक अराजकता का मुद्दा भी उठाया। उन्हाेंने भिण्ड में कलेक्टर और विधायक विवाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि "प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता है, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का झगड़ा सड़क पर है, जिस पर चीफ सेक्रेटरी को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की पकड़ कमजोर है, मंत्री बेलगाम हैं और सरकार षडयंत्रों में उलझी हुई है। ऐसे में चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अंत में, पटवारी ने अनुराग जैन को कार्यकाल विस्तार की बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे प्रदेश की समृद्धि और उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

कांग्रेस नए संगठन को गढ़ने में जुटी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस संगठन को लेकर कहा कि "30 दिनों में जिला और ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकारणी का गठन होगा। कार्यक्रम और निर्देश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में वोट चोरी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जल्द प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नया दायित्व मिल रहा है."

प्रदेश सरकार को घेरा
जीतू पटवारी ने कहा कि "प्रदेश में रेप की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। मप्र में घरेलू हिंसा बढ़ रही है। मैं जब महिलाओं के विषय में बोलता हूं, तो सरकार नाराज होती है। प्रदेश में सबसे ज्यादा दहेज उत्पीड़न के मामले हैं। सरकार इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रही है। भाजपा कहती है कि मैं बहनों का अपमान करता हूं। बहनों का अपमान तब होता है, जब 3 हजार रूपये का वादा करके 12 साै रूपये देती है सरकार।

Kolar News 29 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.