Video

Advertisement


जीतू पटवारी के प्रदेश की महिलाओं को शराबी बताने पर सियासी बवाल
bhopal, Political uproar, Jitu Patwari calling

भाेपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रदेश की महिलाओं को शराबी बताने पर सियासी बवाल मच गया है और राज्य की सियासत गरमा गई है। पटवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं। उनका यह बयान सामने के आने के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़ेहाथों लिया है। मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और प्रवक्ता नेहा बग्गा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

दरअसल, जीतू पटवारी मंगलवार काे पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए बीजेपी सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दे पर हमला बाेल रहे थे। इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, सबसे ज्यादा शराब की खपत देश में मध्य प्रदेश में है। ''हमें तमगा मिला है कि महिलाएं पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब कहीं पीती हैं तो मध्यप्रदेश की पीती हैं। बात ड्रग्स की करें तो इस मामले में मध्य प्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। मध्य प्रदेश में जितना ड्रग्स का कारोबार हो रहा है उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं हो रहा। पटवारी ने आगे कहा, ''समृद्ध एमपी का सपना दिखाने वाली बीजेपी ने प्रदेश के यह हालात कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कभी प्रयास नहीं किया कि इससे निजात कैसे दिलाएं। हमारी बहनें, बेटियां नशा करने लगीं। लाड़ली बहना के नाम पर वोट ले लिए और मध्यप्रदेश में बहना ही सबसे ज्यादा नशा करती हैं। भाजपा ने ऐसा मध्य्प्रदेश बना दिया। इस पर विचार करना चाहिए। जीतू पटवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बीजेपी ने बयान पर जताई आपत्ति
जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। भाेपाल की हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी पहले भी बहन बेटियों का अपमान कर चुके है। आज हरतालिका तीज वाले दिन जीतू पटवारी ने प्रदेश की 5 करोड़ माताओं बहनों का अपमान किया है। विधायक शर्मा ने सोनिया गांधी से जीतू पटवारी को समझाने की मांग की है। उन्हाेंने कहा कि निश्चित रूप से यह प्रदेश की आधी आबादी का अपमान है।


आपकी मानसिकता नशे में डूबी: नेहा बग्गा
वहीं भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि “जब किसी नेता की सोच खोखली हो, तो वह महिलाओं को बदनाम करने के लिए झूठे आंकड़ों का सहारा लेता है। जीतू पटवारी का बयान सिर्फ आंकड़ों की नहीं, महिलाओं के सम्मान की हत्या है। महिलाएं नशे में नहीं हैं, बल्कि आपकी मानसिकता नशे में है।

 

 
Kolar News 26 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.