Video

Advertisement


रायसेन जिले के कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल
bhopal, Many leaders and workers, joined BJP

भाेपाल । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है। रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के कई नेता और कार्यकर्ता शनिवार काे बीजेपी में शामिल हो गए है। इनमें उदयपुर विधानसभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश उपाध्याय समेत 280 लोग शामिल है। सभी ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने वाले में दो रिटायर्ड एडिशनल एसपी भी शामिल है।

 

प्रदेश कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार काे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की मौजूदगी में दूसरे दलों से आए कार्यकर्ताओं को पार्टी के अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। ये सभी रायसेन जिले के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के साथ बीजेपी की सदस्यता लेने पहुंचे थे। सभी को अंगवस्त्र पहनाने के बाद पार्टी की सदस्यता के लिए तय मोबाइल नम्बर पर मिस काल देकर उन्हें पार्टी जॉइन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कराई गई।

 
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बीजेपी के अलावा कोई दल कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन नहीं करता। कांग्रेस में ऐसे लोगों को पदाधिकारी बनाते हैं जो वॉट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक पर तो एक्टिव रहते हैं लेकिन फील्ड में उनका कोई योगदान नहीं रहता। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता नीचे के कार्यकर्ताओं को भूलते जा रहे हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी का परचम लगातार लहराता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद सभी से कहा कि कांग्रेस के 70 साल के शासन में कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा कि गरीबों का पक्का मकान बने। गरीबों को बिजली मिले लेकिन बीजेपी ने अपनी सरकार बनने के बाद यह कर दिखाया। आज लाखों गरीबों को पीएम आवास योजना में मकान मिल गए हैं।

ब्लाक के कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी जॉइन कराने आए राजेश उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
 
Kolar News 23 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.