Video

Advertisement


केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने निभाया अपना वादा
bhopal, Union Minister Scindia ,kept his promise

शिवपुरी/भोपाल । मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार काे शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के बाढ़ प्रभावित लिलवारा गाँव के साहसी युवा गिरिराज को नया ट्रैक्टर भेंट कर अपना वादा निभाया। सिंधिया खुद ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर गांव पहुंचे और आपदा नायक युवा गिरिराज को दिया। उनकी इस पहल पर वहां मौजूद कई ग्रामीण भावुक हो गए।

 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोलारस विकासखंड के लिलवारा गांव के लोगों के लिए में आज का दिन यादगार बन गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ राहत कार्यों में अद्वितीय साहस का परिचय देने वाले युवा गिरिराज प्रजापति को नया ट्रैक्टर भेंट कर सम्मानित किया। दरअसल, सिंधिया एक दिन पहले 21 अगस्त की शाम को ही अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुँचे थे। लिलवारा गाँव में उन्होंने आपदा पीड़ितों से संवाद किया, जहाँ उन्हें ज्ञात हुआ कि गाँव के युवा गिरिराज ने अपने ट्रैक्टर की मदद से कई ग्रामीणों की जान बचाई थी। इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए सिंधिया ने उसी समय गिरिराज को नया ट्रैक्टर देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने मात्र 12 घंटे के समय में व्यक्तिगत रूप से पहुँचकर पूरा कर दिखाया है।

दिलेरी और त्याग की मिसाल बना गिरिराज
आपदा में गिरिराज ने पूरी रात बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया था। इस दौरान उसने न तो अपनी जान की परवाह की और न ही अपने ट्रैक्टर की चिंता। लगातार सेवा करते हुए उसका ट्रैक्टर गहराई में फँसकर बंद हो गया और उसका इंजन भी नष्ट हो गया। गिरिराज की दिलेरी और त्याग से प्रभावित होकर केंद्रीय मंत्री ने कल ही लिलवारा गाँव में मंच से उसे सम्मानित करते हुए गिरिराज की माँ की ओर इशारा कर कहा था कि ‘अब यह सिर्फ आपका बेटा नहीं, बल्कि मेरा बेटा भी है।’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि गिरिराज जैसे युवाओं का साहस और सेवा-भाव पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। यह सिर्फ अपने गाँव का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव है। आपदा की घड़ी में उन्होंने नायक बनकर समाज की सेवा की है। उनका साहस और निस्वार्थ सेवा भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। यह ट्रैक्टर उनके जीवन में नई राहें खोले और उनकी मेहनत को और गति दे।

 

 

Kolar News 22 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.