Video

Advertisement


जिले में यूरिया को लेकर सियासत तेज
bhopal, Politics over urea ,intensifies in the district

भाेपाल । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में यूरिया का संकट बढ़ता जा रहा है। किसान खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर अब प्रदेश में सियासत तेज हाे गई है। कांग्रेस का किसान बचाओ आंदोलन आज बुधवार को छिंदवाड़ा के जेल बगीचे में होने जा रहा है। इस आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। किसानों की समस्याओं और आदिवासी जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने इसे प्रदेश स्तर का बड़ा शक्ति प्रदर्शन बताया है।

 

कमलनाथ ने बुधवार सुबह साेशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा मध्य प्रदेश किसानों का प्रदेश है। प्रदेश की 70 फ़ीसदी आबादी आज भी कृषि और कृषि से जुड़े व्यवसाय पर निर्भर है। लेकिन भाजपा की सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।पूरे प्रदेश और छिंदवाड़ा के किसानों की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए आज कांग्रेस पार्टी छिंदवाड़ा में विशाल किसान आंदोलन कर रही है।कांग्रेस पार्टी की माँग है कि किसानों को यूरिया के लिए परेशान न किया जाए। किसानों को तत्काल समुचित रासायनिक खाद उपलब्ध कराया जाए।

 

पूर्व सीएम ने कहा कि वादे के मुताबिक़ भारतीय जनता पार्टी किसानों को गेहूं और धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध कराए।सरकार इस तरह की प्रणाली अपनाए कि किसानों को उचित समय पर खाद और बीज मिले। जब उनकी फ़सल पककर तैयार हो जाए तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुचारु ढंग से उसकी ख़रीदी हो।प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाए और किसानों को फ़सल के हुए नुक़सान का उचित मुआवज़ा दिया जाए।कांग्रेस पार्टी हर क़दम पर किसानों के साथ खड़ी है और उनके न्याय के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।जय किसान। जय कांग्रेस।

 
 
Kolar News 20 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.