Advertisement
भाेपाल । लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी 2023 के विधानसभा चुनाव में करीब 16 लाख वोटों का हेरफेर किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है। सिंघार ने कहा कि बीजेपी ने फर्जी जनादेश के आधार पर सत्ता हासिल की, जिसमें चुनाव आयोग ने उनकी मदद की।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंगलवार काे अपने निवास पर एक पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उमंग सिंघार ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान महज दो महीनों में 16 लाख मतदाता बढ़ गए, लेकिन इसकी जानकारी राजनीतिक दलों को नहीं दी गई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 9 जून 2023 को भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिज़ोरम, राजस्थान और तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि 1 जनवरी 2023 — 30 जून 2023 के बीच हुए जोड़-घटाव और संशोधनों को वेबसाइट पर प्रकाशित न किया जाए और न ही किसी के साथ साझा किया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि यह निर्देश उसी दिन पूरे देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों पर लागू कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने बीते तीन चुनावों का डेटा क्यों नहीं रखा, जबकि नियमों में इसका प्रावधान है। सिंघार ने सेवड़ा, ग्वालियर दक्षिण, करेरा, छतरपुर, मुंगावली, और चित्रकूट समेत कई विधानसभा सीटों पर वोटर संख्या में असामान्य वृद्धि का दावा किया। उन्होंने कहा कि औसतन हर सीट पर 10 हजार वोट बढ़ाए गए। इसके अलावा, चुनाव आयोग पर सीसीटीवी फुटेज और मतदाता सूची की पूरी जानकारी सार्वजनिक न करने का भी आरोप लगाया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |