Advertisement
भाेपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद से ही लगातार नाराजगी, विरोध और इस्तीफे का दाैर जारी है। इन सब के बीच अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर उठ रहे सवालों पर सफाई दी है। उन्हाेंने कहा है कि इन नियुक्तियों में उनका कोई व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं रहा है। इस दाैरान मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।
चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग अब भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग की भूमिका निष्पक्ष नहीं रह गई है और वह लोकतंत्र के प्रहरी की जगह “चोर” की तरह कार्य कर रहा है। पटवारी ने कहा कि “मैं चुनाव आयोग से पूछना चाहता हूं कि भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने खुलेआम कहा कि उन्होंने खुद हर घर में जाकर फर्जी 1000-1000 वोट सत्यापित किए हैं। इसका वीडियो भी मैंने ट्वीट किया है। इसी तरह भाजपा के मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायबरेली में वोट बढ़ने की बात सार्वजनिक रूप से कही है। यह दोनों तथ्य साबित करते हैं कि भाजपा खुद चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात मान रही है।” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने जिस वोट चोरी की समस्या को उठाया था, अब वही बातें भाजपा नेता भी कह रहे हैं और चुनाव आयोग भी उन्हीं दलीलों को दोहरा रहा है। इससे साफ है कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का प्रश्न है।
जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को डराने और धमकाने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग कांग्रेस नेताओं से हलफनामा मांग रहा है, जबकि उसे स्वयं जनता के सामने हलफनामा देना चाहिए कि इस बार वोट चोरी नहीं होगी। उन्होंने घोषणा की कि वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी 25 अगस्त से 5 सितंबर तक पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन और प्रदर्शन करेगी।
संगठन सृजन अभियान एक विशेष पहल: जयवर्धन सिंह
पूर्व मंत्री और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कहा कि संगठन सृजन अभियान कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की एक विशेष पहल है। जैसा कि हमारे नेता माननीय राहुल गांधी ने कहा था“हर जिले में सबसे प्रभावशाली नेता को अवसर दिया जाएगा।” इसी सोच के अनुरूप उन्हें भी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर उन्होंने आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो लोग संगठन सृजन अभियान की गहराई को नहीं समझते, वही विरोध की बातें कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम सब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एकजुट हैं। जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि “कांग्रेस पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है, हम उसका पालन पूरी निष्ठा और समर्पण से करेंगे। जिला स्तर पर संगठन को मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर नई ऊर्जा और सशक्त दिशा मिलेगी।”
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |