Video

Advertisement


किसानों के खाते में पीएम किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किश्त अंतरित
neemuch, 20th installment ,PM Kisan Samman Nidhi
नीमच । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को काशी (वाराणसी) उत्‍तरप्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत देश के लाखों किसानों के खातें में पीएम किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किश्त के रूप में 21 हजार करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हस्‍तांतरित की गई। इस कार्यक्रम का मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया गया।


इस अवसर पर नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में सांसद सुधीर गुप्‍ता, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर, न.पा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा, पूर्व न.पा.उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र भटनागर, न.पा. के पूर्व अध्‍यक्ष राकेश पप्‍पू जैन, वंदना खण्‍डेलवाल, आदित्‍य मालू, हेमंत हरित, जनपद अध्‍यक्ष शारदाबाई धनगर, रतनलाल मालावत, सहित सभी नगरीय निकायों के अध्‍यक्षगण एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना।


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उदबोधन कहा कि बीज से बाजार तक हम किसानों के साथ खड़े है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक देश के किसानों को पोने दो लाख करोड़ से ज्‍यादा का बीमा क्‍लेम भुगतान किया गया हैं। केंद्र सरकार द्वारा धन धान्‍य कृषि योजना लागू की जा रही है। इस योजना में किसानों के कल्‍याण के लिए 24000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री ने काशी में इस अवसर पर 21 हजार करोड़ की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास भी किया।


विधायक मारू के आतिथ्‍य में पीएम सम्‍मान निधि वितरण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न
वहीं, विधायक अनिरुद्ध माधव मारु की अध्यक्षता में नीमच जिले के मनासा में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि वितरण का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम मंडी परिसर मनासा में संपन्न हुआ। विधायक मारू ने प्रतीक स्वरूप किसानों को सम्‍मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर काशी (वाराणसी) से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों और अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्‍या में किसानों ने सुना व देखा
Kolar News 2 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.