Video

Advertisement


मप्र विधानसभा : सदन में गूंजा श्रमिकों के भुगतान का मुद्दा
bhopal, MP Vidhansabha, payment of workers

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार काे प्रश्नकाल हुआ। कांग्रेस विधायक चंदा गौर ने एक फरार आरोपी को नहीं पकड़े जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि छतरपुर पुलिस लाइन में दर्ज अपराध में पिछले 15 साल से आरोपि‍त अब तक फरार है। सरकार अभी तक आरोपि‍त को नहीं पकड़ पाई है। इस पर मंत्री शिवाजी पटेल ने जवाब दिया। आरोपि‍त पर 8 हजार का ईनाम रखा है। लगातार अलग-अलग स्थानों पर तलाशी की गई है। आरोपि‍त को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। इस पर विधायक ने कहा कि पुलिस ही पकड़ ले तो इनाम की राशि हम उसे दे देंगे, लेकिन पुलिस आरोपि‍त को तो पकड़े।

 

श्रमिकों के भुगतान का मुद्दा गूंजा
सहकारी सूत मिल मर्यादित के श्रमिकों के भुगतान का मामला भी सदन में गूंजा। बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने श्रमिकों को भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के भुगतान की समय सीमा तय होना चाहिए। मंत्री चेतन्य कुमार कश्यप ने जबाव देते हुए कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में समिति बनाई गई है। श्रमिकों के नामों को व्‍यवस्‍थ‍ित सूचीबद्ध किया जा रहा है। वहीं, अर्चना चिटनीस ने सदन में बताया कि श्रमिकों की सूची तैयार हो चुकी है। दो पीढ़ियों से भुगतान का इंतजार किया जा रहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी सरकार मजदूरों की समर्थक है। जल्दी-जल्दी निराकरण करना चाहिए। विभागीय मंत्री ने अतिशीघ्र इस विषय पर विभागीय बैठक बुलाने का सदन को आश्‍वासन दिया ।

 

मंत्री विजय शाह को लेकर हंगामा
विधानसभा में मंत्री विजय शाह के आने पर विधायक सोहन लाल बाल्मिकी ने आपत्ति जताई। कहा- जिन्होंने सेना का अपमान किया, ऐसे व्यक्ति को सदन में आने का अधिकार नहीं है। इसके बाद सदन में हंगामे की स्थिति बन गई। विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ कहना चाहा लेकिन बाल्मिकी सुनने को तैयार नहीं थे। दोनों पक्षों में बहस होने लगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदस्यों को बैठने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस के सदस्य दोहराते रहे कि इस व्यक्ति ने राष्ट्र का अपमान किया है, इसे सदन से बाहर किया जाए। इस पर सदन में हंगामा होने लगा।

धार-बड़वानी में डूब का मामला उठा
विधायक नीना वर्मा ने धार और बड़वानी जिले में डूब का मामला उठाया। धार बड़वानी जिले के सरदार सरोवर के कारण प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया। मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि भूखंड के पात्र उनको दिए जा रहे हैं, अभी तक आठ भूखंडों का पत्र प्रदान करने का काम सरकार नहीं किया है। सरकार भू स्वामी मित्र योजना लाई है। इसके अंतर्गत इन सारे भूखंडों को लेकर सरकार इसमें रजिस्ट्री करने का प्रावधान करने वाली है। नीना वर्मा ने रजिस्ट्री जल्दी करवाने का प्रावधान करने की बात कही।

 

धर्मेद्र लोधी ने कहा कि जहां भूखंड आवंटित की है, वहां पर आवासीय क्षेत्र घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है। भूखंड का मालिकाना हक मिलने के बाद स्वामित्व चाहे तो उसे बेच सकता है। भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने शून्यकाल में कहा कि नरयावली को तहसील का दर्जा दिया जाए। कांग्रेस विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर ने किसानों की फसलों के खराब होने का मुद्दा उठाया। वहीं कांग्रेस विधायक मधु भगत ने रिटायर्ड कर्मचारियों के अवकाश के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि 72 शिक्षकों को कब तक न्याय मिलेगा।

 
बीजेपी विधायक ने उठाया वृद्धावस्था, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा
नरयावली से भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ने सदन में वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाए जाने का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि ध्यानाकर्षण में इन मुद्दों पर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है। मैं समझता हूं कि जल्दी ही ये राशि बढ़ाई जाएगी।
 
मुख्यमंत्री के विभागों के सवाल पर स्पीकर बोले- उत्तर आना ही चाहिए
मानसून सत्र में मुख्यमंत्री के विभागों के लिए 16 सवाल लगाए गए हैं। इनके जवाब में लिखकर आया है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने जब ये मामला उठाया तो स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- मेरे संज्ञान में ये विषय पहले भी आया है। प्रश्नों के उत्तर आना ही चाहिए।
Kolar News 29 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.