Video

Advertisement


कांग्रेस विधायक पर कर्मचारी ने लगाया सैलरी मांगने पर बंधक बनाकर मारपीट का आरोप
rewa, Employee accuses ,Congress MLA
रीवा । मध्य प्रदेश के जिले में सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर उनके एक कर्मचारी ने बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का गंभीर रूप लगाया है। आरोप है कि तीन महीने से रुकी हुई सैलरी मांगने पर विधायक आग़ बबूला हो गए और उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि 2 से 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। फिलहाल मारपीट में घायल सहित परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में शहर के चोरहटा थाना पहुंचे हैं, जहां थाने का घेराव कर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सहित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित युवक का कहना है कि उसके साथ इतनी बेरहमी पूर्वक मारपीट की गई है कि वह अपने पैरों पर चलने लायक नहीं है।


पीड़ित युवक का नाम अभिषेक तिवारी है। उसका कहना है कि जब मैंने सैलरी मांगी तो विधायक ने लाठियों से पीटा। इसके बाद गुर्गों से भी पिटवाया। पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत भी दर्ज नहीं की। वहीं, विधायक के स्टाफ के कर्मचारी अशोक तिवारी ने भी युवक अभिषेक तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पीड़ित पर उंगली काटने का आरोप लगाया। वह कटी उंगली लेकर थाने पहुंचा था।


युवक के आरोपों पर कांग्रेस विधायक मिश्रा ने कहा कि वह युवक नशे का आदी है। भाजपा वाले मुझे बदनाम करने यह सब कर रहे हैं। इस मामले में शुक्रवार दोपहर को सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थक सिविल लाइन थाने पहुंचे। वे विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। शुक्रवार रात कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की गई है। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि विधायक पर मामूली मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


घटना के संबंध में थाना पहुंचे पीड़ित सहित परिजन और ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भलुहा निवासी अभिषेक तिवारी उर्फ नितिन बीते एक साल से सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के बंगले पर नौकरी कर रहा था। पीड़ित का कहना है कि बीते तीन माह से उसको सैलरी नहीं मिली थी, ऐसे में आर्थिक तंगी के चलते उसने गुरुवार को सैलरी की मांग की, इस बात से नाराज होकर विधायक ने पहले तो उसके साथ गाली-गलौज कर कई थप्पड़ मारे और फिर उसकी लाठियों से बेदम पिटाई की। पीड़ित युवक की मानें तो विधायक का जब मारपीट करने के बाद भी जी नहीं भरा तो उसे एक कमरे में बंधक बनाकर तकरीबन दो घंटे तक अपने गनमैन सहित ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों से भी मारपीट कराई गई।


अपने ही कर्मचारी को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगते ही रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा मीडिया के सामने जा पहुंचे। उन्होंने थाने में कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोपो को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद ठहराते हुए इसे ना सिर्फ कर्मचारियों के बीच का विवाद बताया बल्कि विरोधियों का भी षड्यंत्र बताया है। विधायक मिश्रा ने कहा कि उनकी गैर मौजूदगी में कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था। जिस दौरान आरोप लगाने वाले कर्मचारी अभिषेक तिवारी ने दूसरे कर्मचारियों के हाथ की उंगली काट दी थी और जब उसके खिलाफ शिकायत हुई तो वह उनके विरोधियों की शरण में जा पहुंचा, जिन्होंने मिलकर मामूली मारपीट की घटना को तूल देने का काम किया। उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए बदनाम करने की कोशिश की है।


रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि आवेदन पत्र लेकर मामले की जांच की जा रही हैं। मारपीट में घायल युवक के विरुद्ध विधायक अभय मिश्रा के मैनेजर अशोक तिवारी द्वारा सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच प्रतिवेदन में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

Kolar News 26 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.