Advertisement
भोपाल । राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज बारिश तो कहीं रुक-रुककर बौछारें पड़ रही हैं। मानसून ट्रफ और डिप्रेशन की वजह से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं। गुरुवार को सतना, डिंडौरी, मऊगंज समेत 26 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। नदी-नाले उफान पर आ गए। आज शुक्रवार को भी ग्वालियर-चंबल के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि 16 जिलों में तेज पानी गिरेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, गुना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, सागर, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया शामिल है। इन जिलों में आज और कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।जबकि छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना और टीकमगढ़ में अचानक बाढ़ आ सकती है। वहीं, अशोकनगर, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिलों में भी बाढ़ का खतरा है।
बता दें कि इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में औसत 19.2 इंच बारिश हो चुकी है जबकि अब तक 11.5 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.7 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है। प्रदेश में गुरुवार को बाढ़ जैसे हालात रहे। सतना में 9 घंटे के अंदर 95 मिमी यानी 3.8 इंच पानी गिर गया। रीवा में 2.3 इंच, खजुराहो-टीकमगढ़ में 1.7 इंच, ग्वालियर, मंडला, नौगांव और पचमढ़ी में पौन इंच, भोपाल, सीधी और जबलपुर में आधा इंच पानी गिरा। इसी तरह दतिया, गुना, नर्मदापुरम, शिवपुरी, दमोह, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, उमरिया, बालाघाट, मऊगंज, हरदा, मंदसौर, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, आगर-मालवा, सीहोर समेत कई जिलों में बारिश का दौर रहा।
प्रदेश में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है। बारिश की वजह से सतना में शासकीय स्वशासी महाविद्यालय की 17, 18 और 19 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। डिंडौरी में अतिवर्षा के चलते सरकारी स्कूलों में गुरुवार को अवकाश रहा। मऊगंज के भी सभी स्कूलों में छुट्टी रही। मऊगंज जिले के नई गढ़ी कस्बे में कई घरों में पानी घुस गया। लोग जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। थाना परिसर भी पानी में डूबा रहा। चित्रकूट की गुप्त गोदावरी गुफा में तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है। पर्यटकों के लिए गुफा को बंद करा दिया गया है।
प्रदेश में कुल 54 बड़े डैम हैं, जहां पर पानी की आमद तेजी से हो रही है। बाणसागर, बरना, गांधीसागर, गोपीकृष्ण, इंद्रा सागर, केरवा, कलियासोत, कोलार, कुंडालिया, कुशलपुरा, मोहनपुरा, ओंकारेश्वर, राजघाट, बरगी, संजय सागर, तवा, टिल्लर, तिघरा, पेंच, सतपुड़ा समेत अन्य डैमों में पानी बढ़ा है। भोपाल के बड़ा तालाब में भी अच्छे खासी पानी की आमद हो गई है। साढ़े 6 फीट पानी आते ही तालाब ओवरफ्लो हो जाएगा, फिर भदभदा डैम के गेट खोलने पड़ेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |