Video

Advertisement


राजस्थान के जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-फुलेरा रेलखंड के मध्य मालगाड़ी बेपटरी
nagour, Goods train ,derailed

नागौर । राजस्थान के नागौर जिले में जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-फुलेरा रेलखंड के मध्य गच्छीपुरा स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जोधपुर से जयपुर जा रही इस ट्रेन के डीजल लोको के पहिए और सात वैगन पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। मालगाड़ी के डिरेल होने से जयपुर-जोधपुर इलेक्ट्रिक रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली सात ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है।


उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है। राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। मेड़ता रोड और जोधपुर जंक्शन से दो एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें मौके पर भेजी गईं हैं। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मौका मुआयना कर रहे हैं। 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पुरुषोत्तम परवल ने बताया कि हादसे के वक्त कोई डिब्बा पलटा नहीं, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। वैगनों को वापस ट्रैक पर लाने की प्रक्रिया जारी है।

 

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई रेलसेवाओं के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात प्रमुख रेलगाड़ियों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है-


1. सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19720) 18 जुलाई को सूरतगढ़ से रवाना होने वाली यह ट्रेन अब बीकानेर, रतनगढ़, चूरू, सीकर और रींगस होते हुए जयपुर पहुंचेगी।
2. दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14087) 18 जुलाई को दिल्ली से रवाना यह ट्रेन रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और डेगाना के रास्ते जाएगी।
3. जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12468) 18 जुलाई को जयपुर से रवाना यह ट्रेन रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और बीकानेर होते हुए चलेगी।
4. विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18573) 17 जुलाई को विशाखापत्तनम से रवाना यह ट्रेन फुलेरा, अजमेर और मारवाड़ जंक्शन होकर चलाई जा रही है।
5. इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12465) 18 जुलाई को इंदौर से रवाना यह ट्रेन भी फुलेरा, अजमेर और मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित हो रही है।
6. जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14662) 17 जुलाई को जम्मूतवी से रवाना यह ट्रेन अब रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़ और डेगाना के माध्यम से संचालित की जा रही है।
7. जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22978) 18 जुलाई को जोधपुर से रवाना यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन, अजमेर और फुलेरा होकर चलेगी।

Kolar News 18 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.