Advertisement
शिवपुरी । जिले के करैरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम करही में पी एम श्री स्कूल के सामने मोमोस बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले एक युवक पर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल लात-घूंसों से मारपीट की, बल्कि कट्टे से फायरिंग भी की, हालांकि सौभाग्य से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझ गया है, और सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
करही निवासी पीड़ित लाखन सिंह रावत ने बताया कि वह हाई स्कूल के पास मोमोस का ठेला लगाता है। 16 जुलाई को शीलू रावत से ठेले को लेकर विवाद हुआ था। अगले दिन शीलू अपने तीन साथियों के साथ आया। इनमें आशीष रावत, जहीर खान और दो नाबालिग शामिल थे। सभी ने लाखन पर लात-घूंसों से हमला किया। इस दौरान आशीष रावत ने कट्टे से तीन फायर किए। आरोपी जब भाग रहे थे तभी ग्रामीणों ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करही कृषि उपज मंडी रेस्ट हाउस के पीछे से आरोपियों को पकड़ा। आशीष रावत और जहीर खान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो नाबालिग को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। आशीष रावत से 315 बोर का देशी कट्टा और तीन जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। पुलिस ने लाखन सिंह की शिकायत पर धारा 110, 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आशीष रावत पर आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 का भी इजाफा किया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |