Advertisement
भोपाल । वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने करणी सेना के लोगों पर पुलिस लाठी चार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि हर समस्या का हल बल प्रयोग नहीं है। इससे हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ जाते है और यही हुआ भी। अब करणी सेना का विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी फैलता जा रहा है। आगे और अप्रिय स्थिति बने इसके पूर्व प्रशासन को आपसी बातचीत से ही हल निकालना चाहिए।
अजय सिंह ने साेमवार काे मीडिया काे जारी अपने बयान में कहा कि जिस व्यक्ति ने उसके साथ हीरा खरीदी में हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट पुलिस में कराई थी, वह करणी सेना परिवार का ही सदस्य था। पुलिस ने उसे गंभीरता से न लेते हुए गिरफ्तार आरोपी से साधारण पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने मामले में कोई गंभीरता नही दिखाई बल्कि करणी सेना के सदस्यों ने थाने में संपर्क किया तो उन पर ही लाठी चार्ज कर दिया और करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बस यहीं से स्थिति बिगड़ गयी। अजय सिंह ने मुख्य मंत्री मोहन यादव से आग्रह किया है कि व्यक्तिगत रूचि लेकर पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लें और धोखाधड़ी के आरोपियों पर कार्यवाही करें। करणी सेना के पदाधिकारियों से बातचीत कर उनकी बात सुनें और शांति बहाल करवायें ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |