Advertisement
भाेपाल । मध्य प्रदेश में कुपाेषण की स्थिति काे लेकर कांग्रेस एक बार फिर हमलावर हाे गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कुपोषण को लेकर एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है। दाेनाें कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर कुपोषण पीड़ित बच्चों का आंकड़ा छिपाने और मध्य प्रदेश के बच्चों का आहार खाने का आराेप लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक समाचार पत्र में छपी खबर का हवाला देते हुए शनिवार काे ट्वीट के माध्यम से सरकार काे घेरा। कमलनाथ ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मध्य प्रदेश में कुपोषण एक विकराल समस्या बनता जा रहा है। प्रदेश के 55 जिलों में से 45 जिलों के बच्चों में कम वजन के मामले रेड जोन में पाए गए हैं। प्रदेश में कुपोषण से लड़ने के लिए 4895 करोड रुपए का बजट दिया गया है लेकिन प्रदेश की 97000 आंगनबाड़ियों में 38% बच्चे कुपोषण की चपेट में पाए गए। भोपाल के 27%, इंदौर के 45%, उज्जैन के 46% और ग्वालियर चंबल में लगभग 35% बच्चे गंभीर कुपोषण वाली सूची में रजिस्टर्ड हैं।
कमलनाथ ने आगे कहा कि कुपोषण के यह आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में बच्चों के पोषण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इतने बड़े बजट को या तो खुर्द-बुर्द किया जा रहा है या फिर इसमें गंभीर भ्रष्टाचार की आशंका है। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाए और बच्चों के लिए पोषण आहार सुनिश्चित किया जाए। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का कुपोषण का शिकार होना प्रदेश के भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है। जब बच्चे ही स्वस्थ नहीं होंगे तो प्रदेश का क्या भविष्य होगा?
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |