Video

Advertisement


बस ने राहगीरों को कुचला 1 की मौत
morena, Bus crushes pedestrians, 1 dead

मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां जौरा से मुरैना की ओर जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस ने गिर्राजजी की परिक्रमा के लिए जा रहे आधा दर्जन श्रद्धालुओं में से एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ग्वालियर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।


जानकारी अनुसार घटना जौरा कस्बे में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे शासकीय संदीपनी विद्यालय के पास हुई। मां वैष्णो ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 06 पी 0882 सबलगढ़ से जौरा की ओर आ रही थी। जौरा न्यायालय के पास बस ने पीछे से राजवीर प्रजापति (35)नाम के युवक को टक्कर मार दी। बस का अगला पहिया उसकी कमर पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी माैत हाे गई। हादसे के बाद चालक ने बस नहीं रोकी और तेज रफ्तार में भागने लगा। रास्ते में चचेहा गांव के पास उसने एक बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में रमाशंकर भदौरिया, उनकी पत्नी रीमा और मां लागा श्री भदौरिया घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल मुरैना में इलाज जारी है। मृतक राजवीर प्रजापति गिर्राजजी की परिक्रमा के लिए पैदल मथुरा जा रहा था। वह कैलारस क्षेत्र के लाभकरण गांव का रहने वाला था। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके पीछे पत्नी, मां, दो बेटे और दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

वहीं हादसे के बाद गुस्साए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित बस सड़क किनारे लगे एक खंभे से भी टकराई, जिसके कारण वह पलटने से बाल-बाल बची। बस में सवार यात्रियों ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही जौरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को जब्त कर जौरा थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इसे लेकर भारी आक्रोश है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले खतरों को उजागर किया है।

 
Kolar News 5 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.