Video

Advertisement


मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर
bhopal, FIR, Jitu Patwari
भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ शुक्रवार को अशोक नगर जिले के मुंगावली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर उसी युवक ने दर्ज कराई है, जो दो दिन पहले जीतू पटवारी से मिला था और गांव के सरपंच पति और बेटे पर गंदगी खिलाने का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके बाद जीतू पटवारी ने वहीं से कलेक्टर को फोन लगाकर इस मामले में एक्शन लेने को कहा था।


मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव निवासी युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का खंडन करते हुए अशोकनगर कलेक्टर को शपथ पत्र सौंपा है। युवक ने लिखा कि 25 जून को कांग्रेस नेताओं ने उसे ओरछा ले जाकर जीतू पटवारी से मुलाकात कराई। वहां पटवारी ने उससे कहा कि मानव मल खिलाने का आरोप लगाना होगा। बदले में मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया गया।


युवक ने बताया कि मानसिक तनाव के चलते उसने झूठा बयान दे दिया। यह बयान वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। शपथ पत्र में उसने स्पष्ट किया कि सरपंच के बेटे विकास यादव और उसके साथियों ने उसके साथ केवल मारपीट की थी और मोटरसाइकिल छीन ली थी। मानव मल खिलाने की कोई घटना नहीं हुई थी। पुलिस ने युवक के शपथ पत्र और प्रारंभिक जांच के आधार पर माना कि यह झूठा साक्ष्य गढ़कर जातिगत वैमनस्य फैलाने की कोशिश थी। इसी आधार पर शनिवार को जीतू पटवारी सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 61(2), 196(1)(ए), 197(1)(सी), 229(2), 237 और 353(1)(सी) के तहत केस दर्ज किया गया है।


अशोकनगर के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम युवक ने कलेक्टर से मिलकर एक शपथ पत्र दिया था। जिसमें यह लिखा था कि कांग्रेस के कुछ नेता 25 तारीख को उन्हें ओरछा ले गए थे। वहां उनकी मुलाकात जीतू पटवारी से करवाई। जीतू पटवारी उन्हें एक साइड में ले गए और उनसे कहा कि आप मल मिला देने की बात बता देना। इसके बदले में उन्हें प्रलोभन भी दिया गया। जिसके बाद फाइनली गजराज लोधी ने जीतू पटवारी के सामने माल खिलाने की बात बोली। बाद में युवक ने कहा कि मल खिलाने की जो बात थी, वह गलत थी जीतू पटवारी के समझाने पर बोल दी थी। इस आशय का उन्होंने जो शपथ पत्र दिया था, उसके आधार पर शुक्रवार को थाना मुंगावली में जीतू पटवारी व उनके जो साथी है, उनके खिलाफ बीएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के हैंडल पर पोस्ट में कहा गया है कि ये एफआईआर राजनीति से प्रेरित है और सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत उदाहरण है। कांग्रेस का आरोप है कि युवक के साथ हुई वीभत्स घटना को भाजपा सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया है। कांग्रेस इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करती है।

 

 

Kolar News 28 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.