Video

Advertisement


गुना में दुर्घटना स्थल पहुंचे प्रभारी मंत्री राजपूत
bhopal, Minister in charge,accident site in Guna
भोपाल । गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र के गांव धरनावदा में मंगलवार को घटित दुर्घटना के बाद जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए है, ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।


गौरतलब है कि गुना जिले के ग्राम धरनावदा में मंगलवार को एक कुएं में गिरे गाय के बछड़े को बचाने के लिए उतरे छह लोगों में पांच की दम घटने से मौत हो गई थी, जबकि एक युवक को खटिया के सहारे रेस्कयू कर बाहर निकालकर बचा लिया गया। दरअसल, सभी मृकर पास ही सब्जी की बाड़ी में काम कर रहे थे, जिन्हें एक व्यक्ति ने कुएं में गिरे बछड़े को निकालने के लिए मदद के तौर पर बुलाया था। बिना मुंडेर के कुएं में रस्सी के सहार छह लोग कुएं में उतरे थे। उन्हें कुएं में उतरते ही घबराहट महसूस करने लगी और एक-एक कर कुछ ही पलों में अचेत होते चले गए। इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को घटना पर दुख जताते हुए मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। मंत्री राजपूत मंगलवार रात में ही गुना पहुंच गए। उन्होंने बुधवार सुबह घटना स्थल पहुंचकर कुएं का निरीक्षण किया तथा मृतकों के स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। साथ ही प्रभारी मंत्री ने मृतकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंत्री राजपूत ने बताया कि घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की और मुख्यमंत्री को घटना के संबंध में अवगत करवाया गया। घटना बहुत ही दुखद है। राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।


इस अवसर पर ग्रामीणों ने गो-सेवकों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये सहायता की मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री ने उचित मुआवजा और स्वजनों को शासन की योजनाओं का लाभ देने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, भाजपा नेता हीरेंद्र सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन सहित गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर आदि रहे।

 

 

Kolar News 25 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.