Advertisement
भोपाल । भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में 305 करोड़ रुपये से बन रहे शहर के पहले सिक्स लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर का हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण किया। वे मंगलवार सुबह फ्लाईओवर के काम को देखने पहुंच गए। पीडब्ल्यूडी अफसरों से बोले कि काम जल्दी पूरा करें। ताकि, लाखों लोगों को फायदा मिल सके। इस दाैरान उन्हाेंने फ्लाइओवर के आसपास नालों के सुव्यवस्थित निर्माण सहित सीवेज लाइन की तेजी से शिफ्टिंग के निर्देश दिए। पीयर्स के काम में और तेजी लाने को कहा है। बरसात से पहले मिट्टी से जुड़े सभी काम समाप्त कर लिए जाए ऐसे निर्देश दिए है। निश्चित रूप से यह एलिवेटेड संत नगर सहित इंदौर देवास उज्जैन जाने वाले नागरिकों के लिए बड़ी सहूलियत देगा।
निरीक्षण के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने लालघाटी पर बने ग्रेड सेपरेटर का अवलोकन किया। इसे चौड़ा किए जाने पर पुनर्विचार करने के निर्देश एनएचएआई को दिए। सर्विस रोड को अधिकतम चौड़ा करने सहित बिजली के खंबों की शिफ्टिंग भी करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रविशंकर राय, अपर आयुक्त हर्षित तिवारी, एन एच आई से अंजलि शर्मा, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग, अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन, पीडब्ल्यूडी सेतु के कार्यपालन यंत्री आत्मा राम मोरे, एसडीएम विनोद सोनकिया , डी समीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फाटक रोड फ्लाइओवर की सर्विस रोड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए
विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत नगर के फाटक रोड पर बन रहे फ्लाइओवर के निर्माण का अवलोकन किया। उन्हाेंने रेलवे से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द अपने हिस्से का कार्य पूर्ण कर लें जिससे पीडब्ल्यूडी अपना बचा हुआ कार्य कर सके। इस फ्लाइओवर का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फ्लाइओवर के नीचे सर्विस रोड सहित अन्य ड्रेनेज आदि के निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने गांव बैरागढ़ में सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण कर संबंधितों को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। भौरी में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का अवलोकन किया साथ ही यहाँ और अधिक भूमि पर भी आवास बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा है।
इंदौर रोड के भोपाल बायपास जंक्शन पर बनेगा सिक्स लेन फ्लाइओवर
भोपाल बायपास इंदौर रोड जंक्शन पर सिक्स लेन फ्लाइओवर बनाया जाएगा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया और सिक्स लेन फ्लाइओवर के डिज़ाइन का अवलोकन किया। ज्ञात हो कि पहले यहाँ थ्री लेन का प्रपोजल तैयार किया गया था जिस पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने आपत्ति जताई थी। विधायक शर्मा ने कहा था कि भविष्य में इंदौर रोड को 8 लेन बनाने पर विचार चल रहा है ऐसे में यहां थ्री लेन फ्लाइओवर का निर्माण से सड़क दुर्घटना बढ़ जाती। विधायक शर्मा की आपत्ति के बाद विभाग ने पुनः अवलोकन कर यहाँ सिक्स लेन फ्लाइओवर निर्माण की कार्यवाही की । फ्लाइओवर के टेंडर हो चुके है औपचारिकताओ के पूर्ण होते ही बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |