Video

Advertisement


कांग्रेस चलाएगी तीन दिवसीय जन जागरण अभियान
bhopal, Congress , awareness campaign

भाेपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर और भारतीय संविधान के सम्मान में तीन दिवसीय जन जागरण अभियान चलाएगी। मंगलवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में एक पत्रकार वार्ता काे संबाेधित किया। इस दाैरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और सरकार पर सियासी निशाना साधा है। पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया माैजूद रहे।

 
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने पत्रकारवार्ता काे संबाेधित करते हुए कहा कि ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में बाबा साहब की मूर्ति स्थापना पर विवाद उत्पन्न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हाेंने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत संविधान के निर्माता के योगदान पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस इस मुद्दे पर जनता के बीच मजबूती से अपनी बात रखेगी और बाबा साहब के सम्मान की रक्षा करेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आराेप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा और आरएसएस बाबा साहब का अपमान करने की साजिश रच रहे हैं। ग्वालियर में पोस्टर के माध्यम से यह प्रचार किया जा रहा है कि बाबा साहब संविधान के निर्माता नहीं थे। बाबा साहब और संविधान के सम्मान में कांग्रेस व्यापक जन जागरण अभियान चलाएगी। उन्हाेंने बताया कि कांग्रेस ग्वालियर में अम्बेडकर की मूर्ति लगवाने के लिए अभियान चलाएंगी। 23, 24 और 25 जून को कांग्रेस अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी। 23 जून को पूरे प्रदेश में घर घर जाकर बाबा साहेब और संविधान के बारे जानकारी देगी। 24 जून को गरीब बस्तियों में जाकर चर्चा और भोजन करेंगे। 25 जून को ग्वालियर में एक दिवसीय उपवास करेगी कांग्रेस पार्टी जिसमें विधायक भी मौजूद रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश का इतिहास बदलने और वर्ग संघर्ष को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। बाबा साहब को उनके दलित वर्ग से होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस की नीति सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की है, जबकि भाजपा वोट के लिए समाज को बांटती है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय गांधी जी की सलाह पर लिया गया, ताकि उत्पीड़ित वर्ग का प्रतिनिधित्व हो। बी.एन. राव केवल सलाहकार थे, न कि संविधान सभा के सदस्य। उनके नाम पर बाबा साहब के योगदान को नकारना गलत है। वहींं, विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि बाबा साहब के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग और संविधान को बदलने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है। बाबा साहब ने कहा था कि संविधान अच्छा होने के बावजूद गलत हाथों में ठीक नहीं चल सकता। बी.एन. राव को संविधान का निर्माता बताकर बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है।
Kolar News 17 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.