Video

Advertisement


अहमदाबाद विमान हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव समेत भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
bhopal, BJP and Congress leaders , Ahmedabad plane crash

भाेपाल । गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एयर इंडिया का पैसेंजर विमान बोइंग 737 क्रैश हो गया। विमान में 242 यात्री सवार थे। इस घटना में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने दुख जताया हैं।

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा अहमदाबाद में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। बाबा महाकाल से सभी यात्रियों और विमान दल के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने अहमदाबाद में हुए हृदयविदारक विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

 


कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताते हुए कुशलता की कामना की है। जीतू ने अपने एक्स पाेस्ट में लिखा अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के B787 ड्रीम-लाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई! मैं यात्रियों की कुशलता के लिए, प्रभु से प्रार्थना करता हूं!



मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की खबर बेहद दुखद और हृदयविदारक है। इस कठिन घड़ी में हम सब मिलकर ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हों, और जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द राहत और चिकित्सा सहायता मिले।’ कांग्रेस नेता सिंघार ने आगे कहा कि ‘हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। ईश्वर सबकी रक्षा करें, और इस संकट की घड़ी को सबके लिए सहनशील बनाएं।’

 

Kolar News 12 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.