Video

Advertisement


मोदीजी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प ने देश को “संकल्प से सिद्धि” की ओर अग्रसर कियाः मोहन यादव
bhopal, Modiji

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व के विगत 11 वर्ष नए भारत के दृष्टिकोण से सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर यात्रा के प्रतिमान हैं। इन दिनों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कीर्तिमान ने जन-जन के जीवन में खुशहाली का नया अध्याय लिखा है। हमारा भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हुआ है। वर्ष 1947 में देश की अर्थव्‍यवस्‍था विश्‍व में 15वें स्‍थान पर थी। वहीं अर्थशास्‍त्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 11वें स्‍थान पर रही, किंतु मोदीजी ने चहुंओर दिशाओं में कार्य करते हुए आज देश की अर्थव्‍यवस्‍था को बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। उनका कार्यकाल बिना किसी के साथ भेदभाव किए, तुष्‍टीकरण से मुक्‍त विकसित भारत का अमृत काल है, जिसमें सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के अब तक के 11 साल पूर्ण हुए हैं। उक्‍त बातें भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहीं।

डॉ. यादव ने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी को सऊदी अरब से लेकर अमेरिका तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले हैं, जो वर्तमान में भारत की ताकत को दर्शाता है। यह भारत में मोदी सरकार का कार्यकाल अभूतपूर्व निर्णयों का दौर है। जिसके बारे में लोग कल्‍पना भी नहीं करते थे, वे निर्णय भी धरातल पर उतारे गए हैं। राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शांतिपूर्वक होना यह कोई छोटी उपलब्‍धि नहीं, क्‍योंकि इससे पहले देश भर को डर दिखाया जाता था कि यदि राममंदिर के समर्थन में निर्णय आया तो देश में अराजकता फैल जाएगी। वहीं अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर में विकास और शांति का नया युग शुरू हुआ। तीन तलाक कानून के जरिये मुस्लिम बहनों को न्याय भी मोदी सरकार के रहते संभव हो सका। यह सब होते हुए देश में शांति का बने रहना वास्‍तव में मोदी सरकार की बड़ी उपलब्‍धि है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पाकिस्‍तान को सुधरने के अनेक अवसर दिए, जहां तक कि बिना सुरक्षा के मोदीजी पाकिस्‍तान की धरती पर भी शांति और प्रेम का संदेश देने उतरे, लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माना तो उन्‍होंने सख्‍त संदेश देने में भी देर नहीं की। अभी का “ऑपरेशन सिंदूर” हो या पहले की गई “एयर स्‍ट्राइक” हर बार पाकिस्‍तानी आतंकवाद को करारा जवाब देने का काम मोदी सरकार ने किया है। इसके साथ ही यह भी चेता दिया गया है कि “ऑपरेशन सिंदूर” बंद नहीं हुआ है, आतंक के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हर बार घर में घुसकर मारेंगे।

उन्‍होंने कहा, यह भारत की सफल विदेश नीति ही है जो आज आतंकवाद और पाकिस्‍तान के मुद्दे पर भारत को दुनिया के कई प्रमुख देशों का समर्थन मिला। इससे साबित होता है कि मोदी सरकार में भारत की कूटनीतिक स्थिति पहले से कहीं अधिक सशक्त हुई है। देश को मोदीजी के रहते हुए ही एस-400 सुरक्षा प्रणाली उपलब्‍ध हो सकी है। सीमा सुरक्षा हो या बैठे बैठे कई हजार किलोमीटर दूर दुश्‍मन को नेस्‍तनाबूत कर देने की मिसाइल तकनीक भारत हर क्षेत्र में आगे दिखता है। उन्होंने सेना को सशक्त किया और दुनिया में भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कहना रहा कि गुटनिरपेक्षता का सही अर्थ क्‍या होता है, वह मोदीजी द्वारा आज दुनिया को बता दिया गया है, जब युक्रेन-रूस युद्ध के वक्‍त तमाम बैन लगाने का प्रयास रूस पर हो रहा था, अमेरिका से लेकर कई देश दबाव की राजनीति कर रहे थे, तब भी भारत ने डॉलर के घमंड को दूर करते हुए रुपये में व्‍यवहार कर रूस से अपने लिए तेल खरीदा। चीन की कूटनीतिक चालों का जवाब देना हो या अपने पड़ोसी म्‍यांमार और श्रीलंका को हर संभव मदद देकर उन्‍हें आर्थ‍िक एवं क्षेत्रीय संकट से उबारना हो अथवा वैश्‍विक क्षितिज पर पाकिस्‍तान को बेनकाब करना रहा हो, हर जगह हमारी विदेश नीति सफल रही है।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर शौचालय, हर घर गैस कनेक्शन, हर परिवार के सिर पर छत हो, प्रत्‍येक परिवार का अपना मकान का सपना पूरा हो जाए, इसके लिए बड़ा कार्य किया है। इसी तरह से आज गांव से लेकर शहर तक डिजिटल भुगतान प्रणाली ने भारत को तकनीकी रूप से विश्व पटल पर अग्रणी बना दिया है। अमेरिका तक में वह डिजिटल भुगतान की व्‍यवस्‍था अब तक नहीं बन सकी जो भारत ने मोदीजी के नेतृत्‍व में कर दिखाया। वहीं, गरीबों को मुफ्त राशन और इलाज देने का जो कार्य उनके शासन में हो रहा है, वह अभूतपूर्व है। आज आयुष्मान कार्ड योजना से करोड़ों लोग मुफ्त इलाज पा रहे हैं। मप्र इस मामले में देश का अग्रणी राज्‍य बन चुका है। जलजीवन मिशन, कृषि विकास, 80 करोड़ जनता के लिए नि:शुल्क अनाज योजना, किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसानों को सीधी आर्थिक मदद देने जैसे बहुआयामी नवाचार अनेक क्षेत्रों में आपको होते हुए आज सहज दिखाई देते हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि देश की आधी जनसंख्‍या महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए किए जा रहे प्रयास, विज्ञान और तकनीक की दिशा में हो रहे अनेक नवाचार यह बता रहे हैं कि भारत को हर नजरिए से हर क्षेत्र में विकसिक करने के लिए आज देश में तेजी के साथ काम हो रहा है। वास्‍तव में यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों के सफल कार्यकाल को ‘विकसित भारत का अमृतकाल’ करार दिया जाएगा। आज मोदीजी ने देश को केवल योजनाएं नहीं दीं, बल्कि विश्व मंच पर एक सम्मानजनक पहचान भी दिलाई है।

एक सवाल पर मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि हर संभव मदद एवं अतिरिक्‍त सहयोग केंद्र की मोदी सरकार से मप्र की सरकार को मिल रहा है। अनेक नए प्रकल्‍प शुरू हुए हैं, जिसमें एक ओर मप्र को बहुत कम राशि खर्च करनी है तो दूसरी ओर केंद्र के माध्‍यम से ही पूरा सहयोग उसमें रह रहा है, यहां विस्‍तार के साथ उन योजनाओं एवं कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष विष्‍णुदत्‍त शर्मा ने भी अपनी बात रखी। साथ ही मंच पर प्रदेश महामंत्री भाजपा, विधायक भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्‍वर शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्‍यक्ष भाजपा रविंद्र यति मौजूद रहे।

Kolar News 10 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.