भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक ललिता यादव ने सोमवार को छतरपुर जिले के नौगांव के ग्राम बिलहरी में हुई घटना को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। घटना में सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपी सलाखों में होंगे। मध्य प्रदेश को बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ट्वीट कर रहे हैं।
घटना के चंद घंटे में ही अपराध पंजीबद्ध हो गया
ललिता यादव ने कहा कि छतरपुर जिले के नौगांव क्षेत्र के ग्राम बिलहरी स्थित शासकीय उचिम मूल्य राशन दुकान में राशन वितरण के दौरान पहले राशन लेने को लेकर प्रवीण उर्फ कट्टू पटेरिया एवं पंकज प्रजापति के मध्य विवाद हुआ। घाटना में गोली चली और पंकज की जांघ में लगी। घायल पंकज को ग्वालियर रेफर किया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। आठ जून की घटना बताई जा रही है। घटना के चंद घंटे के अंदर आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया। कांग्रेस पार्टी के नेता मध्य प्रदेश को बदनाम करने के लिए झूठ फैला रहे हैं। इस मामले में आरोपी प्रवीण उर्फ कट्टू पटेरिया, नवीन पटेरिया एवं रामसेवक अरजरिया के खिलाफ अपराध क्रमांक क्र. 372/25 धारा 115 (2), 109(1), 296, 3(5), एससी/एसटी एक्ट की धारा-3(1)द, 3(1)ध, 3(2)वी, 3(2)(वीए) आयुध अधिनियम 1959 की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी अपराध करेगा, उसे सजा जरूर मिलेगी।