Video

Advertisement


नए विवाद में घिरे मंत्री विजय शाह
khandwa, Minister Vijay Shah,  new controversy
खंडवा । कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह अब नए विवाद में घिर गए हैं। सामूहिक दुष्कर्म व बर्बरता की घटना में मृत महिला के परिजन से मुलाकात के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार की फोटो सोशल मीडिया में साझा कर दी। इस मामले में कांग्रेस ने उन्हें घेरा है। दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में उनके खिलाफ शिकायत की गई है।


दरअसल, मंत्री विजय शाह सोमवार शाम को खंडवा पहुंचकर शाह हरसूद में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 60 हजार रुपये के चेक दिए और घर की छत के लिए टीनशेड की व्यवस्था की। कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान के बाद शाह का विरोध हो रहा था। इसके बाद 14 मई से ही वह क्षेत्र में नजर नहीं आए थे। वे सोमवार को अचानक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंच गए और परिवार से दो घंटे तक मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि हालांकि परिवार को हुई क्षति की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन सरकार उनके दुख में साथ खड़ी है।


मंत्री विजय शाह अपनी पत्नी पूर्व महापौर भावना शाह व पार्टी कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। पीड़िता के पुत्र को राहत राशि देने के दौरान उसके साथ फोटो खिंचवाई। उसके बाद फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने डीजीपी को एक्स पर पोस्ट कर इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि भारतीय सेना में देश की पराक्रमी बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले मप्र के मंत्री विजय शाह अभी इस झंझावात से मुक्त नहीं हुए हैं, दूसरी मुसीबत भी मोल ले ली है। खंडवा में वीभत्स रेप पीड़िता के परिजनों की पहचान वाला फोटो सार्वजनिक कर दिया। DGP साहब यह कृत्य क्या कानूनी रूप से उचित है। अगर, नहीं तो क्या मंत्री जी के खिलाफ खुद संज्ञान लेने के बाद बिना किसी उच्च न्यायालय के पारित निर्देशों के (तथ्य सहित) एफआईआर होगी।
Kolar News 4 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.