Advertisement
भाेपाल । आज यानि रविवार काे अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस है। अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस बच्चाें के अधिकाराें और उनके कल्याण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस हर साल 1 जून काे मनाया जाता है। यह दिवस बच्चाें के अधिकाराें की रक्षा, उनके विकास और उनके उज्जवल भविष्य के प्रति समाज की प्रतिबद्ध्ता काे दर्शाता है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पर बाल अधिकारों की रक्षा का संकल्प दाेहराया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस प्रेरित करता है कि सभी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें स्नेह और सहयोग के साथ समानता से अवसर दिए जाएं।आइए, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि शोषण, अपराध, मजदूरी और कुपोषण जैसे सामाजिक अभिशापों से बच्चों को बचाएंगे और उन्हें प्रगति करने में मदद करें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |