Video

Advertisement


मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन ने प्रदेशव्यापी महिला वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई
bhopal, Chief Minister ,flagged off  vehicle rally

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल स्‍थ‍ित शौर्य स्मारक में अहिल्या वाहिनी की बाइक रैली का शुभारंभ और महिला प्रतिभागियों से संवाद कार्यक्रम में शुक्रवार को सहभागिता की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से अहिल्या वाहिनी की प्रदेशव्यापी महिला वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ‘माँ तुझे प्रणाम’ योजना के अंतर्गत प्रतिभागियों की बस को रवाना कर सभी को शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही उन्‍होंने महिला बाइक रैली कार्यक्रम में बाइकर्स को हेलमेट भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, सांसद वी. डी. शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उल्‍लेखनीय है कि शासन द्वारा “माँ तुझे प्रणाम’’ योजनांतर्गत युवाओं को प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचित कराने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत ग्वालियर-चंबल संभाग की कुल 90 युवतियों को भोपाल संभाग के प्रमुख स्थल शौर्य स्मारक, मानव संग्रहालय, भोजपुर, वन विहार, साँची स्तूप एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग और घुड़सवारी अकादमी के भ्रमण पर भेजा जा रहा है। राज्य शासन द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से माँ तुझे प्रणाम योजना वर्ष 2013 में शुरू की गयी। अभी तक 15 हजार 667 युवक-युवतियों को भारत की विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा करवायी जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जनकल्याण पर्व पर शौर्य स्मारक से अहिल्या वाहिनी महिला बाइक रैली और मां तुझे प्रणाम यात्रा को रवाना करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदीजी, ‘नारी शक्ति’ के सम्मान और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के इस पावन संकल्प के तहत 31 मई को भोपाल पधार रहे हैं। भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से आज "अहिल्या वाहिनी" की प्रदेशव्यापी महिला वाहन रैली का शुभारंभ हुआ है। यह रैली ‘विरासत से विकास’ के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाते हुए, नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस प्रेरणादायक अवसर पर सभी प्रतिभागियों और प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा, स्वावलंबी नारी, सशक्त राष्ट्र की भावना को साकार करती अहिल्या वाहिनी की प्रदेशव्यापी महिला वाहन रैली एवं 'माँ तुझे प्रणाम' योजना के अंतर्गत शामिल सभी प्रतिभागी बहनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह रैली मध्यप्रदेश सरकार के 'विरासत से विकास' के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएगी और नारी शक्ति को नई दिशा व ऊर्जा प्रदान करेगी। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर जी का महान व्यक्तित्व न्याय और जनकल्याण की मिसाल है। उनकी दूरदृष्टि, धर्मनिष्ठा और जनसेवा की भावना आज भी हम सभी को कर्तव्य, करुणा और नेतृत्व की प्रेरणा देती है।

 

Kolar News 30 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.