Advertisement
भाेपाल। मध्य प्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए लव जिहाद और लैंड जिहाद को आतंकवाद बताया है।उन्हाेंने कहा है कि लव जिहाद और लैंड जिहाद के रूप में इस्लाम का कट्टरपंथी स्वरूप सामने आया है। ऐसे जिहादियों को जूते मारे जाएं।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार काे मीडिया काे बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। मुसलमान को हाथ में रक्षा सूत्र बांधने और माथे पर तिलक लगाने में इस्लाम खतरे में आ जाता है लेकिन हिंदू बहन बेटियों को फंसाने के लिए हाथ में रक्षा सूत्र बांधते और माथे पर तिलक लगाते हैं। गुमराह करने के लिए बेटियों को मंदिर ले जाते हैं। बीजेपी विधायक शर्मा ने कहा कि वीडियो बनाकर बेटियों को जगह-जगह परोसा जाता है। शादी भी कर लेते हैं तो टुकड़े कर देते हैं। मैं संपूर्ण हिंदू समाज से यह निवेदन करना चाहता हूं। इन दुष्टों को इन आतंकियों को जैसे को तैसे सजा देने के लिए हिंदू समाज आगे आए। इसमें जो लाेग भी शरीक रहे हैं उनको ठोका जाए। इन्हें जेल भेजा जाए। फंडिंग करने वाले सूत्र भी टटोले जाएं। इंदौर वालों ने शूटर का इलाज किया है, उनको मैं बधाई देता हूं।
वही भोपाल में एक दिन पहले सामने आए लव जिहाद के मामले में बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि लव जिहाद बीमारी है हिंदु बच्चियों को जागरूक कर रहे हैं। उनके मोहजाल में न फंसे, अब दबे मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में कठोर से कठोर कार्रवाई प्रदेश की सरकार कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |