Video

Advertisement


एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
mandsour, BJP leader arrested , expressway
मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस-वे पर महिला मित्र के साथ अश्लील हरकतें करने और डांस करने वाले भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोहर धाकड़ ने भानपुरा थाने में जाकर सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी मनोहर धाकड़ को धारा 151 के तहत गरोठ उप जेल भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कुछ खास जानकारी पुलिस को नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है, इसमें जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



दरअसल, मंदसौर के बनी गांव के रहने वाले मनोहर धाकड़ की पत्नी वार्ड क्रमांक-8 से जिला पंचायत सदस्य है। मनोहर धाकड़ के दो वीडियो सामने आए थे। गत 13 मई की रात में एक वीडियो में वह महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखा था, जबकि दूसरे वीडियो में एक्सप्रेस-वे पर ही उसके साथ डांस करता नजर आया था। वीडियो सामने आने के बाद 23 मई को मंदसौर के भानपुरा थाने में मनोहर धाकड़ और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब जांच कर रही है कि वीडियो बनाने और सार्वजनिक करने के पीछे मकसद क्या था और इसमें और कौन-कौन शामिल था।



मनोहर धाकड़ के वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है। इस मामले ने प्रशासन और टोल प्रबंधन को भी संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में धाकड़ एक महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि यह फुटेज आठ दिन तक रोका क्यों गया और अचानक कैसे वायरल हुआ।



सूत्रों के अनुसार एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को टोल कर्मचारियों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किया। अब इन्हीं कर्मचारियों पर संदेह जताया जा रहा है कि उन्होंने मनोहर धाकड़ को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। मांगें पूरी नहीं होने पर वीडियो को वायरल कर दिया। इस एंगल को ध्यान में रखते हुए भानपुरा पुलिस ने टोल पर तैनात कर्मचारियों की सूची मांगी है। एनएचआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो में आवाज आ रहे तीन अस्थायी कर्मचारियों को हटा दिया है।



इधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष ने यह कहकर पल्ला झाड़ा है कि मनोहरलाल धाकड़ पार्टी का सक्रिय सदस्य नहीं है, लेकिन वर्ष 2021 के जनपद चुनाव के समय स्थिति कुछ और ही थी। वार्ड-8 से चुनाव लड़ी उनकी पत्नी सोहनबाई के प्रचार सामग्री में भाजपा का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया था। उसमें मनोहर की ही तस्वीर लगाई गई थी। तत्कालीन विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया भी धाकड़ के साथ गांव-गांव प्रचार करते देखे गए थे।
Kolar News 26 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.