Video

Advertisement


बीजेेपी नेता के अश्लील वीडियो मामले में बड़ा खुलासा
mandsour, Big revelation, obscene video case

मंदसौर । मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ के अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाई जारी है। वहीं अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। एनएचएआई के कर्मचारियों ने धाकड़ काे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। रुपए की मांग पूरी नहीं हाेने पर वीडियो लीक कर दिया। खुलासा हाेने के बाद एनएचएआईने वीडियो वायरल करने के आरोप में तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। एसपी ने कंट्रोल रूम के मैनेजर को नोटिस भेजा है।

 

आरोप है कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों ने बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। जब 8 दिनों तक बात नहीं बनी, तो उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है और अब महिला की पहचान करने में जुटी है। इस घटना के बाद धाकड़ को युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद से भी हटा दिया गया है। बता दें कि वीडियो दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर 13 मई 2025 की रात करीब 8 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो में भानपुरा के नीमथुर वाले पाॅइंट पर कार क्रमांक एमपी 14 सीसी 4782 में से उतरने के बाद 8 मिनट तक धाकड़ व महिला बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए थे। इससे पहले की दोनों कार से वापस जाते, मौके पर एनएचएआई के 10 से 15 कर्मचारी पहुंच गए। दोनों से कहा कि तुम्हारी करतूत रोड पर लगे कैमरों में रिकाॅर्ड हो गई है। रिकॉर्डिंग के कुछ अंश भी दिखाए। वीडियो वायरल न करने के लिए रुपए मांगे। उस समय सौदा नहीं हुआ ताे धाकड़ से 8 दिन तक रुपए काे लेकर बात होती रही। धाकड़ रिकॉर्डिंग मिटाने की शर्त पर रुपए देने को तैयार था। लेकिन कर्मचारी उसे वायरल नहीं करने का कहते रहे। जब बात नहीं बनी ताे कर्मचारियों ने 9वें दिन पहले स्क्रीन शॉट और कुछ घंटे बाद वीडियो वायरल कर दिया। यह आराेप धाकड़ के परिवारजनाें ने लगाए है।

 


पार्टी ने पद से हटाया

वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पुलिस ने खुद ही इस मामले पर ध्यान दिया और मनोहर लाल धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। भानपुरा थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं धाकड़ महासभा ने मनोहर लाल को युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन धाकड़ ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मनोहरलाल धाकड़ ग्राम बनी जिला मंदसौर, महोदय, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद से कार्यमुक्त किया जाता है।


बीजेपी ने किया किनारा

मनोहरलाल धाकड़ की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद पार्टी पर भी सवाल उठने लगे थे। मनोहर लाल धाकड़ को बीजेपी नेता बताया जा रहा है, लेकिन बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि मनोहरलाल पार्टी के ऑनलाइन सदस्य हैं। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता ली थी। वे न तो हमारे कार्यकर्ता हैं और न ही प्राथमिक सदस्य। उनके कृत्य की जितनी निंदा की जाए, उनती कम है। ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है। प्रशासन अपना काम कर रहा है। वहीं, मनोहर लाल धाकड़ की पत्नी ग्राम बनी क्षेत्र से जिला पंचायत की सदस्य हैं।

 
Kolar News 25 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.