Video

Advertisement


प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चहूंओर फैल रही है सम्पूर्ण विकास की बयार : शिवराज सिंह
bhopal, Winds of overall development , Shivraj Singh
भोपाल । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण विकास की बयार चहूंओर फैल रही है। हर गांव का विकास हो, ग्रामवासियों की जिंदगी में बदलाव आए, गांव की जरूरतें शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य की पूर्व से बेहतर सुविधाएं सुगमता से मिलें, किसानों को सिंचाई के संसाधनों में ऐसी वृद्धि हो कि ग्रीष्मकाल में भी सिंचाई कर किसान फसल ले सकें। ग्रामीण क्षेत्रों का इसके लिए सर्वांगीण विकास हो, इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।
 
केन्द्रीय मंत्री चौहान शनिवार को विदिशा जिले में ग्यारसपुर एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वृहद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृति आशय के पत्र प्रदाय कर लाभान्वित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे।
 
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि पीएम आवास स्वीकृति के लिए विशेष पहल की गई है। हर गांव सड़क से जुड़े, इसके लिए पीएम आवास योजना का चतुर्थ चरण सर्वे कार्य जारी है। इसका उद्येश्य है कि हर गांव डामरीकृत सड़क से जुड़े। गांव में भी शहरों की तर्ज पर वे तमाम सुविधाएं मिलें। पीएम आवास से वंचितों को लाभ मिल सके, इसके लिए मापदण्डों में परिवर्तन किया गया है। नवीन प्रावधानों के तहत सर्वे कार्य 15 फरवरी तक क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे से कोई वंचित ना रहे, ताकि विदिशा जिले का एक भी नागरिक आवास की पात्रता रखता हो और इसका लाभ ना ले पाए।
 
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने प्रदेश में लाड़ली बहनाओं के जीवन परिवर्तन लाने के लिए किए गए अभिनव प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि हर महिला लखपति दीदी बने, इसके लिए उन्होंने स्व सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार की उपलब्धता कराई गई है। विदिशा जिले में सिंचाई के लिए हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जो नवीन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उन पर शीघ्र कार्य किया जाएगा।


चौहान ने कहा कि विदिशा जिले में 29 मई से कृषि वैज्ञानिकों की चार-चार टीमें पंद्रह दिनों तक भ्रमण करेंगी। एक दिन में तीन जगह रूककर किसानों को नवीन तकनीकियों की जानकारी देकर उनका उपयोग करने की सलाह देगी। वैज्ञानिकों की इस टीम के साथ कृषि व ग्रामीण विकास का अमला भी साथ में रहेगा।


उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी में वृद्धि हो, इसके लिए कृषि के साथ-साथ अन्य घटकों की ओर भी बढ़ना होगा। वैज्ञानिक टीम के लिए जिला प्रशासन सहयोग करेगा, वैज्ञानिक सलाह देंगे और किसान भाई बताए गए मार्गों सुझाव पर मेहनत कर जिले की कृषि अर्थव्यवस्था में बढ़ोत्तरी लाने के लिए सफल प्रयास करेंगे।


जल गंगा संवर्धन अभियान को रेखांकित करते हुए केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि मनरेगा के तहत जल संचय रचनाओं के निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेत तालाब योजना नवीन संस्करण के रूप में पुनः संचालित की जा रही है।


प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में ऐसी जनहितैषी योजनाओं को जन्म दिया है, जिन्हें अन्य राज्यों ने भी अपनाया है। अनेक योजनाएं तो पूरे देश और विदेशों में भी ख्याति पा रही हैं। जिसमें उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना की विशेषता बताई। मंत्री पटेल ने कहा कि जहां पहले मप्र बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, जिसे अब विकसित प्रदेश के रूप में ख्याति मिल रही है। यह सब प्रदेश की जनहितैषी व कल्याणकारी योजनाओं और अधोसंरचनाओं के विकास से संभव हो रहा है।


केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर ग्यारसपुर में कुल 11.84 करोड़ की राशि के निर्माण कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया। इसी प्रकार विदिशा विधानसभा क्षेत्र में जिन पांच निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1308 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदाय किया। वहीं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले 1640 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों द्वारा योजनावार लाभान्वित होने वाले दो-तीन हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभों का मौके पर वितरण किया गया।


हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने ग्यारसपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत दीघौरा के ग्राम करैया में पीएम जनमन आवास योजना ग्रामीण के तहत पंक्तिबद्ध रो में बनाए गए आवासों का अवलोकन कर लाभान्वित हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने फीता काटकर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया और संवाद कर उनसे जाना कि और किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि पीएम आवास योजना में मकान बनाए जा रहे हैं। अकेले ग्राम करैया में ही 93 आवास बनाए गए हैं। हर गरीब को पक्का आवास मिले, यही हमारा उद्येश्य है। सभी आवास तेजी से बने, इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कच्चे मकान वाले कोई शेष रह गए हैं तो सर्वे किया जाकर नाम जोड़ा जाएगा और उन्हें पक्का आवास दिया जाएगा।

 

 

Kolar News 4 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.