Video

Advertisement


वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में मुस्लिम समाज ने मनाया जश्न प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया
bhopal,  Muslim community , Prime Minister
भोपाल । लाेकसभा में आज(बुधवार काे) वक्फ संसाेधन विधेयक पेश किया जा रहा है। देशभर में चल रहे विरोध के बीच एक तरफ जहां भारत सरकार द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अलग ही नजारा सामने आ रहा है। शहर में लोग सरकार द्वारा पेश किए जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में नजर आ रहे हैं। शहर के आनंदपुरा, हथाईखेड़ा डेम के पास स्थित मस्जिद रहमत के सामने बड़ी संख्या में इलाके के सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर बिल के समर्थन में जश्न मना रहे हैं।
 
वक्फ संसाेधन बिल काे लेकर राजधानी भाेपाल में खासे जाेश का नजारा देखने काे मिल रहा है। हथाईखेड़ा डैम के पास आनंदपुरा और कोकता इलाके में इस विधेयक के समर्थन में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी जताई। मुस्लिम समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए सड़कों पर उतरे। यहां बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाएं हाथों में गुलाब थामे थीं। वे 'थैंक्यू, मोदी जी' और 'वी सपोर्ट मोदी जी' लिखी तख्तियां लिए थीं। भोपाल के हथाईखेड़ा डैम के पास भी जश्न मनाया गया। इस दौरान मोदी जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं... नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद... जैसे पीएम मोदी के समर्थन में युवाओं ने नारे लगाए। जश्न मना रहे लोगों का कहना है कि, बिल को लेकर भ्रामकता फैलाई जा रही है, जबकि ये हमारे हित में है। लोगों का ये तक कहना है कि वो दिल से मोदी जी के साथ हैं।श्न ं शािल स्िम िं े क्फ शान विधेयक े अपने ित ें े ए ा ि े िए स्िम िं िल े ी ी े थ 
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों के बारे में सोचा- रामेश्वर शर्मा
 

भाेपाल में हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल के लोगों को अच्छी तरह पता है कि आरिफ नगर में वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का सौदा कौन कर रहा है? कौन इसका पैसा खा रहा है? पहले कांग्रेस के सांसद इस संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे थे और अब कांग्रेस के विधायक इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।इस संपत्ति का सही लेखा-जोखा किसके पास है? यह संपत्ति सही हाथों में होनी चाहिए ताकि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए इसका उपयोग कर सके। विधायक शर्मा ने कहा कि हम गरीबी में रहने वाला हिंदुस्तान नहीं चाहते। अगर मुसलमान गरीब रहेगा तो उसकी जिंदगी पंचर की दुकान पर ही गुजर जाएगी। ऐसे में हम कैसे कह सकते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था उन्नति कर रही है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों के बारे में सोचा है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ कुछ गुंडे-बदमाशों के बारे में सोचा है।

Kolar News 2 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.