Video

Advertisement


कार पुलिया से टकराई तीन की मौत
jabalpur, Car collided , three died
जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गित ग्राम कालादेही के पास शनिवार देर शाम नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई। इस हादसे पुणे से प्रयागराज जा रहे कार सवार एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।


बरगी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे निवासी नरेश पटेल (50), उसकी पत्नी नीरू पटेल (48) और परिजन विनोद पटेल (50) तथा उनकी पत्नी ​शिल्पा पटेल (47) के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सम्मिलित होने जा रहे थे। शनिवार की शाम को जब उनकी कार कालादेही के पास पहुंची, चालक ने अचानक वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इस दौरान कार की गति अधिक थी। लहराती हुई कार तेजी से सड़क से उतरकर पास में एक पुलिया से टकरा गई। चारों गंभीर रुप से घायल हो गए। तेज गति से पुलिया से टकराने के कारण कार के पखच्चे उड़ गए। कार की संरचना क्षतिग्रस्त होकर लगभग टूट गई। टक्क्रर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर बाहर निकलें। घायलों को कार से बाहर निकाला। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस भी आ गई।


चारों घायलों को तुरंत मेडिकल अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही विनोद, शिल्पा और नीरू की मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल नरेश को आरंभिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के बाद सिवनी से नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात कुछ देर तक प्रभावित रहा। बचाव एवं राहत कार्य के दौरान मार्ग पर वाहनों की पंक्ति लग गई। जाम की स्थिति बनी। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाया। उसके बाद यातायात बहाल हुआ।


पुलिस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के महाराष्ट्र में रहने वाले परिजन से संपर्क किया है। तीनों मृतकों के शव को मेडिकल अस्पताल की मरचुरी में रखा गया है। परिजन के रविवार को सुबह जबलपुर पहुंचने की संभावना है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

 

Kolar News 26 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.