Video

Advertisement


कर्मचारी पर हमला कर 15 लाख रुपये से भरा बैग ले गए नकाबपाेश बदमाश
khargon, Masked miscreants attacked, took away

खरगोन । खरगोन शहर के डाबरिया रोड पर गुरुवार दाेपहर काे एक कंपनी के कर्मचारी के साथ दिन दहाड़े 15 लाख रूपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नकाबपोश दो बाइक सवारों ने कर्मचारी के सिर पर डंडे से वारकरलूट की वारदात काे अंजाम दिया और रूपयाें से भरा बैग लेकर भाग निकले। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल काे अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आराेपिताें की तलाश में पुलिस टीम अलग अलग जगह रवाना हुई हैं।

 
जानकारी अनुसार रूचि जिनिंग का कर्मचारी प्रकाश महाजन बैंक से 15 लाख रुपये लेकर लौट रहा था, इसी दौरान जिनिंग से 100 मीटर पहले नकाबपोश दो बाइक सवारों ने कर्मचारी के सिर पर डंडे से वारकर घायल कर दिया। अस्पताल में उपचाररत घायल कर्मचारी प्रकाश महाजन ने बताया हमलावर दो थे, जिन्होंने बाइक सामने अड़ाने के बाद डंडे से अचानक सिर पर वार कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। एक हमलावर का उन्होंने चेहरा देख लिया है, जिसे वे पहचान सकते हैं। कर्मचारी प्रकाश रोज की भांति बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था, दोपहर करीब 12.20 बजे जिनिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाता हैं और साथ दूसरा कर्मचारी होता था लेकिन प्रकाश आज अकेला गया था।
 
वहीं प्रत्यक्षदर्शी मजदूर सखाराम और राहगीर विशाल ने बताया कि गुरुवार का दिन छुट्टी का है। पहले हमें लगा कि शराब पीकर मजदूर विवाद कर रहे होंगे। लेकिन फिर मुनीम के सिर से खून निकलते देखा और दो नकाबपोश बाइक लेकर भागने लगे तो घटना का पता लगा। उन्होंने बताया कि एक आरोपित सफेद शर्ट और दूसरा काली जैकेट पहना था। पीछे वाले काले जैकेट पहने युवक ने डंडे से हमला किया। इसके बाद बैग छीनकर जैकेट में भरा और डाबरिया की ओर बाइक लेकर गए। पुलिस टीम अलग अलग जगह रवाना हुई हैं। वारदात में चार से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इसमें बैंक और रास्ते में रेकी करने वाले हो सकते हैं। पुलिस ने 20 से ज्यादा जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

 
 
Kolar News 23 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.