Advertisement
राजगढ़ । माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन दिन पहले ग्राम पथरी से चोरी हुए ट्रेक्टर चोरी के मामले में फरियादी के दामाद और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से सात लाख रुपए कीमती चोरी हुआ ट्रेक्टर बरामद किया गया।
थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह मावई ने शनिवार को बताया कि 8 जनवरी को ग्राम पथरी निवासी बदेसिंह पुत्र भंवरलाल सौंधिया ने शिकायत दर्ज कि, जिसमे उन्होंने बताया की देर रात अज्ञात बदमाश घर के सामने से 457 डीआई ट्रेक्टर चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदेही मनोहर पुत्र परथीसिंह निवासी पाड़लिया और गौरीलाल पुत्र अनारसिंह सौधिया निवासी पाड़लिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार किया। फरियादी व आरोपित आपस में ससुर-दामाद है, ससुर को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई, एसआई हुकुम सिंह कांकरवाल, एएसआई राधेश्याम ठाकुर,प्रआर.कमलसिंह, आर.रविन्द्र जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |