भोपाल । राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में मंगलवार की रात मामूली बात पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वह गुटका फैक्ट्री में मजदूरी करता था। हत्या करने वाले दो सगे भाई हैं, दोनों मृतक के साथ ही फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों का एक ठेकेदार से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, तभी युवक वहां पहुंच गया। उन्हें शक हुआ कि ठेकेदार ने युवक को लड़ाई के लिए बुलाया है। इस पर एक भाई ने पहले युवक के सीने पर चाकू मारा, उसके बाद दोनों ने उसकी लात-घूंसा से पिटाई कर दी। कुछ कदम चलने के बाद युवक गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में ठेकेदार और एक साथी युवक ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पहचान 21 वर्षीय राहुल पाल निवासी बदायूं यूपी के रूप में हुई है। वह अपने साथी गूरा बरेला के साथ दो महीने पहले अपने गांव से भोपाल काम करने आया था। यहां सुभाष कॉलोनी में चचेरे भाई सुरजीत के साथ किराए से रहकर गुटका फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मंगलवार की रात को वह खाना खाकर अपने दोस्त आर्यन के साथ टहलने निकला था। कमरे के पास श्याम ठेकेदार से लोकेश व भूपेंद्र सूर्यवंशी के बीच विवाद हो रहा था। आरोपी लोकेश और भूपेंद्र ने राहुल को देखा तो उन्हें संदेह हुआ कि उसे ठेकेदार ने बुलाया है। इस पर नाराज होकर दोनों ने राहुल पर हमला कर दिया। आरोपी लोकेश ने चाकू से राहुल के सीने में वार किया, जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। आर्यन डर के कारण वहां से भाग गया और अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।